Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कानपुर, 30 अगस्त (हि.स.)। शिवराजपुर थाना क्षेत्र के छतरपुर बम्बा हाईवे पर सड़क किनारे खड़े ट्रक का पंचर टायर बदल रहे परिचालक को पीछे से आ रहे दूसरे तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। घटना में परिचालक की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि टक्कर मारने वाला ट्रक चालक गंम्भीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम और घायल ट्रक चालक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवा कर मामले की पड़ताल में जुट गई है।
हादसा शनिवार को कानपुर-अलीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर तब हुआ जब मैनपुरी का रहने वाला परिचालक अभिषेक यादव (30) ट्रक का पंचर टायर बदल रहा था। तभी पीछे से आ रहे तेज दूसरे रफ्तार ट्रक ने खड़े ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी। घटना के बाद ट्रक के परखच्चे उड़ गए और चालक केबिन में ही फंस गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और केबिन में फंसे चालक को बाहर निकलवा कर उपचार के लिए अस्पताल भेजा दिया है।
एसीपी बिल्हौर अमरनाथ यादव ने बताया कि घटना में परिचालक की मौत हो गयी है। वहीं गंभीर रूप से घायल ट्रक चालक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाकर मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप