प्रशिक्षण नहीं जीवनशैली है एनसीसी: कर्नल अमन कुमार सिंह
हरिद्वार, 30 अगस्त (हि.स.)। 84 उत्तराखंड बटालियन एनसीसी, रुड़की के तत्वाधान में फोनिक्स विश्वविद्यालय, इमलीखेड़ा, रुड़की में संचालित 9 दिवसीय प्री थल सेना प्रशिक्षण कैंप संपन्न हो गया। इस माैके पर कैंप कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल अमन कुमार सिंह ने कहा
कैडेट को सम्मानित करते हुए


कैडेट को जानकारी देते हुए


हरिद्वार, 30 अगस्त (हि.स.)। 84 उत्तराखंड बटालियन एनसीसी, रुड़की के तत्वाधान में फोनिक्स विश्वविद्यालय, इमलीखेड़ा, रुड़की में संचालित 9 दिवसीय प्री थल सेना प्रशिक्षण कैंप संपन्न हो गया। इस माैके पर कैंप कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल अमन कुमार सिंह ने कहा कि एनसीसी केवल एक प्रशिक्षण नहीं, बल्कि एक जीवन शैली है। यह जीवन के हर क्षेत्र में सफलता के लिए आवश्यक मूल्यों को विकसित करती है।

इस माैके पर कैंप कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल अमन कुमार सिंह ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कैडेट्स को सम्मानित किया और बटालियन के एनसीसी कैडेट्स की पीपिंग सेरेमनी की गई ।

अमन कुमार सिंह ने समापन संबोधन में राष्ट्रसेवा, अनुशासन और नेतृत्व के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि एनसीसी युवाओं में देशभक्ति, आत्मविश्वास और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना को जागृत करती है । सभी कैडेट्स देश का भविष्य हैं और आपको सदैव सत्य, कर्तव्य और अनुशासन के मार्ग पर चलना चाहिए।

कैंप के दौरान कैडेट्स ने विभिन्न शारीरिक, मानसिक एवं सामाजिक गतिविधियों में भाग लिया, जिनमें ड्रिल, फायरिंग, आपदा प्रबंधन, योग और सामूहिक गतिविधियां शामिल रहीं ।

समापन समारोह में एकाउंट ऑफिसर संतोष कुमार भट्ट, डिप्टी कैंप कमांडेंट कैप्टन सुशील कुमार आर्य, कैम्प एडजुटेंट कैप्टन अश्वनी कुमार, कैप्टन विशाल शर्मा, क्वार्टर मास्टर सेकंड ऑफिसर नीरज नौटियाल, मीडिया प्रभारी थर्ड ऑफिसर अनुज पांडे, थर्ड ऑफिसर सुनीता नौटियाल, केयरटेकर नीलिमा छेत्री, सूबेदार मेजर अमर सिंह, ट्रेनिंग जेसीओ सूबेदार पंकज कुमार पाल, सूबेदार सुरेश चंद्र, सूबेदार सुनील सिंह, सूबेदार राजेश, ईएसएम कैप्टन विजेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे ।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला