कुल्लू में 432 पेयजल योजनाएं बहाल, 74 अभी भी ठप
शिमला, 30 अगस्त (हि.स.)। उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने शनिवार को जिला कुल्लू जिला में जल शक्ति विभाग के अधिकारियों के साथ आपदा प्रभावित पेयजल परियोजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि हाल में आई आपदा से कुल्लू जिला बुरी तरह प्रभावित हुआ है, जिस
कुल्लू में 432 पेयजल योजनाएं बहाल, 74 अभी भी ठप


शिमला, 30 अगस्त (हि.स.)। उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने शनिवार को जिला कुल्लू जिला में जल शक्ति विभाग के अधिकारियों के साथ आपदा प्रभावित पेयजल परियोजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि हाल में आई आपदा से कुल्लू जिला बुरी तरह प्रभावित हुआ है, जिसके चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। इस दौरान जल शक्ति विभाग की 708 योजनाओं में से 506 योजनाएं प्रभावित हुई हैं।

उन्होंने कहा कि विभाग के अधिकारी और कर्मचारी दिन-रात इन योजनाओं की बहाली कार्यों में लगे हैं, ताकि स्थानीय लोगों एवं पर्यटकों को जल्द से जल्द राहत प्रदान की जा सके। विभाग द्वारा अब तक 432 योजनाएं आंशिक रूप से बहाल की जा चुकी हैं। उन्होंने कहा कि शेष 74 योजनाओं की बहाली का कार्य युद्धस्तर पर जारी है और सरकार का लक्ष्य है कि प्रत्येक प्रभावित क्षेत्र को शीघ्र सामान्य जलापूर्ति की जाए।

उप-मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में प्रदेश सरकार जनता के साथ खड़ी है। प्रभावितों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा