फर्जी कॉल सेंटर चला ठगी करने वाले 26 आरोपितों को मिली जमानत
— सिगरा व लक्सा क्षेत्र में छापेमारी कर पुलिस टीम ने किया था गिरफ्तार वाराणसी,30 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में फर्जी कॉल सेंटर चलाकर ठगी करने वाले 26 साइबर आरोपियों को कोर्ट से शनिवार को राहत मिल गई। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मनीष कुमार
फर्जी कॉल सेंटर चला ठगी करने वाले 26 आरोपितों को मिली जमानत


— सिगरा व लक्सा क्षेत्र में छापेमारी कर पुलिस टीम ने किया था गिरफ्तार

वाराणसी,30 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में फर्जी कॉल सेंटर चलाकर ठगी करने वाले 26 साइबर आरोपियों को कोर्ट से शनिवार को राहत मिल गई। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मनीष कुमार की अदालत ने आरोपित किशन झा, शुभम राय, नीतीश कुमार राय, पवन कुमार पाण्डेय, शुभम जायसवाल, ज्ञानेंद्र राय, सूर्यांश गुप्ता, चंदन पाण्डेय समेत 26 आरोपियों को 25-25 हजार रुपए की दो जमानतें एवं बंध पत्र देने पर रिहा करने का आदेश दिया। अदालत में बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता अनुज यादव, बृजपाल सिंह यादव गुड्डू, नरेश यादव व संदीप यादव ने पक्ष रखा।

डीसीपी क्राइम सरवणन टी को सूचना मिली थी कि लक्सा व सिगरा थाना क्षेत्र में कुछ शातिर साइबर अपराधी शेयर मार्केट में ट्रेडिंग और इंवेस्टमेंट के नाम पर ठगी करते है। सुनियोजित तरीके से ठग लोगों को ऑनलाइन इंवेस्टमेंट के अलग-अलग टिप्स देने के नाम पर फ्रॉड वीडियो और गलत टिप्स भेजकर क्यूआर कोड और ऑनलाइन पेमेंट के जरिए अलग-अलग तरीके से पैसे ऐंठते थे। आरोपित एंजल कंपनी में डीमैट अकाउंट खुलवाने के नाम पर फ्रॉड करते थे। सटीक जानकारी पर साइबर सेल के साथ ही सिगरा और लक्सा थाने की संयुक्त पुलिस टीम गठित कर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान कुल 26 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। तलाशी में आरोपियों के पास से 54 मोबाइल फोन, लैपटॉप और भारी मात्रा में चेकबुक, एटीएम कार्ड समेत अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किया गया।

खास बात यह है कि एनसीआरबी पर कुल 57 शिकायत पोर्टल पर दर्ज हुई थी। जिसकी छानबीन में पता चला कि वाराणसी में फ्रॉड कॉल सेंटर करीब दो साल से संचालित था। जिनमें इन आरोपियों की संलिप्तता मिली थी। इस गैंग के सदस्य दक्षिण भारतीय राज्य जैसे तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक और पश्चिम भारत के गुजरात और महाराष्ट्र के लोगों को अधिक टारगेट कर रहे थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी