मुरैना : पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी की 21 फीट ऊंची प्रतिमा का रविवार को होगा अनावरण
मुरैना, 30 अगस्‍त (हि.स.)। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव एक दिवसीय भ्रमण पर 31 अगस्त की सुबह 11 बजे मुरैना आ रहे हैं। मुख्यमंत्री लगभग 4 घंटे तक मुरैना जिले के चार स्थानों पर पहुंचकर आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेंगे। इस दौरान पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी
मुरैना : पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी की 21 फीट ऊंची प्रतिमा का रविवार को होगा अनावरण


मुरैना, 30 अगस्‍त (हि.स.)। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव एक दिवसीय भ्रमण पर 31 अगस्त की सुबह 11 बजे मुरैना आ रहे हैं। मुख्यमंत्री लगभग 4 घंटे तक मुरैना जिले के चार स्थानों पर पहुंचकर आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेंगे। इस दौरान पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 21 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव करेंगे । इसके साथ ही जिले के औद्योगिक क्षेत्र पिपरसेवा में 300 करोड़ की लागत से स्थापित होने वाली सोलर एनर्जी स्टोरेज एवं हाइड्रोजन उत्पादन यूनिट का भूमि पूजन भी किया जाएगा।

मुख्यमंत्री लगभग दोपहर 12 बजे भगवान शनिदेव के दर्शन कर धर्म लाभ लेंगे। इस अवसर पर मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर , सांसद शिवमंगल सिंह तोमर सहित सभी जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहेंगे।

मुरैना जिले को रविववार को कई सौगात देने के लिए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव कल 31 अगस्त को सुबह 11:00 बजे पधार रहे हैं। ग्वालियर हेलीपैड से हवाई मार्ग द्वारा पिपरसेवा पहुंचकर जी एच 2 यूनिट का भूमि पूजन कर अंचल के उद्योगपतियों से चर्चा करेंगे। यह इकाई अंचल में इलेक्ट्रोलाइजर संयंत्र से वर्ष 2030 तक 500 मेगावाट का उत्पादन करेगी। यह ग्रीन हाइड्रोजन और बैटरी एनर्जी स्टोरेज संयंत्र भी स्थापित करने जा रही है। इस इकाई में लगभग 500 बेरोजगारों को रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे।

मुख्यमंत्री जनप्रतिनिधियों व उद्योगपतियों के साथ प्रधानमंत्री की मन की बात भी सुनेंगे।

मुख्यमंत्री डॉ यादव ऐंती पर्वत स्थित भगवान शनिदेव के दर्शन के लिए भी पहुंच रहे हैं। भगवान शनि देव के दर्शन कर धर्म लाभ लेने के पश्चात हवाई मार्ग से पोरसा के धौरेटा स्टेडियम पर पहुंचेंगे। यहां से रजौधा पहुंचकर सीएम राईज स्कूल का लोकार्पण करेंगे। यह विद्यालय लगभग 35 करोड़ की लागत से निर्मित हुआ है। मुख्यमंत्री विद्यालय को जनता को समर्पित करने के बाद सभी ग्रामीण जन को भी प्रदेश की विकास योजना से अवगत कराएंगे। इस अवसर पर क्षेत्र की प्रसिद्ध धर्मस्थल आसमानी माता मंदिर पर पहुंचकर धर्म लाभ लेंगे। विधिवत पूजा अर्चना के पश्चात मुख्यमंत्री हवाई मार्ग से सफर कर अंबाह के खजूरी स्टेडियम पर पहुंचेंगे। अंबाह नगर पालिका परिषद द्वारा 21 फीट ऊंची अटल बिहारी वाजपेई प्रतिमा स्थापित की गई है यह प्रतिमा 9 फीट ऊंचे पेडेस्टल पर लगाई गई है।

अंबा नगर परिषद अध्यक्ष अंजलि जिनेश जैन द्वारा जैन सहयोग से या प्रतिमा स्थापित कराई गई है मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव श्रृध्देय अटल बिहारी वाजपेयी जी की प्रतिमा का अनावरण कर शहर वासियों को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के तूफानी भ्रमण के लिए जिला प्रशासन व पुलिस ने व्यापक इंतजाम किए हैं। जिला कलेक्टर अंकित अस्थाना द्वारा सभी अधिकारियों को दायित्व सौंप कर लगातार निगरानी करने के निर्देश दिए हैं। पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर अधिकारियों के दायित्व निर्धारित कर दिए हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजू विश्वकर्मा