Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 30 अगस्त (हि.स.)। दक्षिण पूर्वी जिले के कालकाजी मंदिर में सेवादार की हत्या मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली। इस मामले में पहले से गिरफ्तार आरोपित अतुल पांडेय के बाद अब जिले की एसटीएफ पुलिस ने दो और आरोपिताें को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपिताें की पहचान तुगलकाबाद निवासी मोहन उर्फ भूरा (19) और तुगलकाबाद निवासी कुलदीप (20) के रूप में हुई है, जबकि लाेगाें द्वारा पकड़े गए आराेपित की पहचान अतुल पांडेय के रूप में हुई थी। पुलिस के अनुसार इन तीनों आरोपिताें की संलिप्तता कालकाजी हत्याकांड में पाई गई है। तीनों से पूछताछ जारी है और पुलिस पूरे मामले की तहकीकात कर रही है।
उल्लेखनीय है कि कालकाजी मंदिर में शुक्रवार रात दर्शन के लिए आए कुछ युवकों ने प्रसाद के रूप में चुन्नी न देने पर सेवादार की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर बेरहमी से हत्या कर दी थी। मृतक की शिनाख्त योगेंद्र सिंह (35) के रूप में हुई है। वारदात मंदिर परिसर में बनी धर्मधाला के नजदीक हुई। आरोपितों ने धर्मशाला के पास योगेंद्र को घेर लिया। बाद में उसे घसीटकर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। आरोपित तब तक योगेंद्र पर हमला करते रहे जब तक उसकी मौत नहीं हो गई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी