एनएच 707 हेवणा के समीप भयानक भूस्खलन, आवाजाही प्रभावित
एनएच 707 हेवणा के समीप भयानक भूस्खलन, आवाजाही प्रभावित


नाहन, 03 अगस्त (हि.स.)। एनएच-707 पर हेवणा के समीप रविवार सुबह अचानक हुए भयानक भूस्खलन ने पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया। दो गांवों में अलग-अलग घटनाएं सामने आई हैं, जिनमें एक शव को ले जा रही एंबुलेंस भी फंस गई। भूस्खलन के कारण हाईवे का नामोनिशान मिट गया जिससे मार्ग दोनों ओर से पूरी तरह अवरुद्ध हो गया और वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।

घटना की जानकारी मिलते ही नायब तहसीलदार मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का जायज़ा लिया और कहा कि यह बहुत दुखद स्थिति है कि आज क्षेत्र में तीन बड़ी घटनाएं एक साथ घटित हो गई हैं। एक एंबुलेंस में शव भी फंसा हुआ है। लोगों को दो घंटे से अधिक समय से परेशानियों का सामना करना पड़ा है।

उन्होंने मौके पर मौजूद कंपनी की लापरवाही पर कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि जिस कंपनी को मार्ग निर्माण की जिम्मेदारी दी गई है, उनकी लापरवाही से लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। आने वाले समय में संबंधित कंपनी के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।

नायब तहसीलदार ने बताया कि प्रशासन की ओर से कंपनियों को आवश्यक निर्देश जारी कर दिए गए हैं और मौके पर जेसीबी तथा अन्य मशीनें भेज दी गई हैं। राहत कार्य तेज़ी से चल रहा है और कुछ ही समय में मार्ग को आंशिक रूप से बहाल कर दिया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर