Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नाहन, 03 अगस्त (हि.स.)।प्रदेश सरकार द्वारा हाल ही में सिरमौर जिला के ददाहू क्षेत्र में नई पंचायत समिति का गठन किया गया है। इस नवगठित समिति में कुल 25 पंचायतों को शामिल किया गया है, जिसमें नाहन उपमंडल की 11, संगड़ाह उपमंडल की 7 और पांवटा साहिब उपमंडल की 7 पंचायतें शामिल हैं। साथ ही इस नई समिति के अंतर्गत जिला परिषद का भी एक नया वार्ड बनाया गया है।
इस संबंध में एसडीएम नाहन राजीव सांख्यान ने जानकारी देते हुए बताया कि ददाहू पंचायत समिति के गठन के साथ ही प्रभावित पंचायत समितियों के निर्वाचन क्षेत्रों को दोबारा अधिसूचित किया जा रहा है। 31 जुलाई तक आम जनता से आपत्तियाँ आमंत्रित की गई थीं और अब उन पर प्राप्त सुझावों व आपत्तियों का निपटारा 4 अगस्त तक किया जाएगा। तत्पश्चात पूरी रिपोर्ट उपायुक्त सिरमौर प्रियंका वर्मा को सौंप दी जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर