लूटपाट के मामले में फरार आरोपित गिरफ्तार
लूटपाट के मामले में फरार आरोपित गिरफ्तार


नई दिल्ली, 3 अगस्त (हि.स.)। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की इंटर स्टेट सेल ने लूटपाट के मामले में फरार चल रहे लुटेरे अरबाज़ (24) को गिरफ्तार किया है। आरोपित पिछले कई महीनों से पुलिस की गिरफ्त से बचता फिर रहा था। क्राइम ब्रांच के डीसीपी आदित्य

गौतम के अनुसार 22 फरवरी 2025 की रात करीब 9:30 बजे शिकायतकर्ता राजू कमला मार्केट से ऑटो में घर लौट रहे थे। शांति वन लाल बत्ती के पास ड्राइवर ऑटो रोककर नीचे उतरा। तभी ऑटो में मौजूद दो अन्य लोगों ने ब्लेड दिखाकर राजू का मोबाइल फोन और 10,000 नकद लूट लिया। इस संबंध में कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज किया। उक्त मामले में दो आरोपित अमन और रहीम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था, जबकि तीसरा आरोपित अरबाज़ मौके से फरार हो गया था।

डीसीपी के अनुसार फरार अरबाज की गिरफ्तारी का जिम्मा इंटर स्टेट सेल को सौंपा गया। पुलिस टीम ने लगातार सर्विलांस और खुफिया कार्रवाई की। टीम ने आरोपित के संभावित ठिकानों पर ध्यान केंद्रित करते हुए जीरो पुस्ता रोड सीलमपुर में दबिश देकर अरबाज़ को दबोचा।

गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में अरबाज़ ने लूट की वारदात को अमन और रहीम के साथ मिलकर अंजाम देना स्वीकार किया। उसने बताया कि पकड़े जाने से बचने के लिए वह लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी