Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नाहन, 03 अगस्त (हि.स.)। चार महीनों से लापता हुए 23 वर्षीय तनुज की गुमशुदगी को लेकर सिरमौर पुलिस के हाथ अभी भी खाली हैं। 11 अप्रैल 2025 को नाहन बस अड्डे के नजदीक से लापता हुए तनुज की शिकायत परिजनों के द्वारा कच्चा टैंक पुलिस चौकी में दी गई थी बावजूद इसके पुलिस के द्वारा मामले की एफआईआर 7 जुलाई 2025 को दर्ज की गई। पुलिस के द्वारा 3 महीने की अवधि को इन्वेस्टिगेशन टाइम बताया गया है।
लापता तनुज के पिता श्याम सिंह निवासी कच्चा टैंक ने पुलिस, डीसी से लेकर गवर्नर अपनी फरियाद रखी है बावजूद इसके अभी तक कहीं से भी कोई जवाब नहीं आया है। गरीब पिता ने सब जगह से निराश होने के बाद रविवार को मीडिया के आगे रो -रो कर अपनी फरियाद रखी। मीडिया से मुखातिब होते हुए पिता श्याम सिंह पुलिस जांच पर भी सवाल या निशान लगाए हैं। श्याम सिंह का आरोप है कि जिन सस्पेक्ट के नाम पुलिस को दिए गए थे उनसे सख्ती से पूछताछ नहीं की गई है। श्याम सिंह का कहना है कि जिस मोबाइल के चोरी का आरोप उसके बेटे पर लगाया गया था वह आरोप भी झूठा निकला है।
श्याम सिंह का कहना है कि चोरी हुआ मोबाइल चिड़ांवाली के उस युवक के पास से मिला है जिसे सस्पेक्ट बताया गया था। श्याम सिंह का कहना है कि तनुज हर दिन इन्हीं के साथ रहता था। श्याम सिंह ने बताया कि पुलिस के द्वारा तनुज की अंतिम लोकेशन दो सड़का सीसीटीवी फुटेज में नजर आई थी। इस फुटेज में तनुज पीछे भी देख रहा था जिससे लग रहा था कि उसके पीछे भी कोई था। संभवतः कथित संदिग्ध कमरों की जानकारी रखता होगा जिसने ब्लैक स्पॉट से खुद को बचाया होगा।
श्याम सिंह का कहना है कि उसका बेटा दसवीं पढ़ा हुआ है और दिमाग से भी बिल्कुल सही था। श्याम सिंह का कहना है कि यदि उसका बेटा अपनी मर्जी से ही गया था तो एक महीना के बाद वह उनसे जरूर संपर्क करता क्योंकि तनुज को घर के सभी सदस्यों के फोन नंबर मालूम है। श्याम सिंह ने सीधे-सीधे आरोप लगाया है कि जिन चार संदिग्ध के नाम उसके द्वारा पुलिस में दिये गए हैं इन्हीं में से किसी एक ने उसके बेटे की कहीं हत्या न कर दी हो।
उधर जिला सिरमौर पुलिस प्रमुख निश्चिंत सिंह नेगी का कहना है कि पुलिस इस गुमशुदगी के मामले पर हर पहलू को ध्यान में रखते हुए जांचकर रही है। एसपी सिरमौर ने कहा कि पुलिस के द्वारा नाहन काला आम , अंबाला तक सीसीटीवी फुटेज खंगाल चुकी है मगर अभी तक लापता का कोई सुराग नहीं मिला है। एसपी सिरमौर ने कहा कि मामले की जांच में ना तो ढिलाई बरती जा रही है और ना ही किसी तरह की कोताही।
एसपी सिरमौर में भरोसा दिलाते हुए कहा कि एक बार फिर से वह खुद इस पूरे प्रकरण की समीक्षा कर जांच में और तेजी लाएंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर