Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नाहन, 03 अगस्त (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी नोहराधार मंडल के अध्यक्ष भरत भूषण के नेतृत्व में भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर से शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने हाल ही में जिला मंडी में आई भयंकर आपदा में जान-माल के नुकसान पर गहरा शोक प्रकट किया। इस दुखद घड़ी में राहत और सहानुभूति के रूप में नोहराधार मंडल के भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने **₹1,05,000 (एक लाख पाँच हजार रुपए)की सहायता राशि एकत्रित कर चेक के माध्यम से जयराम ठाकुर को भेंट की, ताकि पीड़ित परिवारों की मदद की जा सके।
मंडल अध्यक्ष भरत भूषण ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता संकट की हर घड़ी में समाज के साथ खड़ा है। उन्होंने कहा: हम आपदा के समय हरसंभव सहायता और राहत के लिए सदैव तैयार हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर