कुलगाम के आदपोरा खुल में जंगली भालू जिंदा पकड़ा गया
कुलगाम के आदपोरा खुल में जंगली भालू जिंदा पकड़ा गया


जम्मू,, 3 अगस्त (हि.स.)। कुलगाम जिले के दक्षिण कश्मीर स्थित आदपोरा खुल क्षेत्र में आज सुबह वन्यजीव विभाग की टीम ने एक काले भालू को जिंदा पकड़ने में सफलता हासिल की।

वन्यजीव विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि मानव बस्तियों के पास भालू के दिखाई देने की सूचना मिलते ही विभाग की एक विशेषज्ञ टीम को कल शाम मौके पर भेजा गया था।

अधिकारी ने बताया कि रातभर क्षेत्र में खोजबीन की गई और एक फंदा लगाया गया। सुबह के समय भालू को बिना किसी चोट के सुरक्षित पकड़ लिया गया।

अधिकारी ने यह भी बताया कि पकड़े गए भालू को स्थानीय जंगलों में स्थानांतरित कर दिया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता