मप्र के छिंदवाड़ा का वॉश ऑन व्हील्स नवाचार पहुंचा फिक्की अवॉर्ड की फाइनल सूची में
ऑनलाइन प्रेजेंटेशन देते हुए जिला पंचाय सीईओ


- दो श्रेणियों में हुआ चयन, जिला पंचायत सीईओ ने दिया ऑनलाइन प्रेजेंटेशनछिंदवाड़ा, 03 अगस्त (हि.स.)। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अंतर्गत संचालित नवाचार 'वॉश ऑन व्हील्स' सेवा को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिल रही है। इस पहल को फिक्की द्वारा आयोजित इंडिया सेनिटेशन कोएलिशन अवॉर्ड में दो श्रेणियों में फाइनल प्रेजेंटेशन के लिए चयनित किया गया है। यह छिंदवाड़ा के लिए एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। यह जानकारी रविवार को स्वच्छ भारत अभियान (ग्रामीण) के जिला परियोजना अधिकारी सुधीर कृषक ने दी।

जिला परियोजना अधिकारी कृषक ने बताया कि छिंदवाड़ा जिले के 'वॉश ऑन व्हील्स' नवाचार का दो श्रेणियों-कैटिगरी 2: एक्सीलेंस इन सस्टेनेबल मेंटेनेंस एंड कम्युनिटी मैनेजमेंट ऑफ वॉश सिस्टम्स तथा कैटिगरी 7 : बेस्ट स्किलिंग इनिशिएटिव इन वॉश- में चयन हुआ है। कैटिगरी-2 के लिए प्रस्तुति एक अगस्त 2025 को एवं कैटिगरी-7 के लिए दो अगस्त 2025 को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से दी गई। फाइनल चयन पैनल के समक्ष जिला पंचायत सीईओ अग्रिम कुमार द्वारा स्वयं यह प्रेजेंटेशन दिया गया।

गौरतलब है कि यह सेवा जिले में स्वच्छता साथियों के माध्यम से संचालित की जा रही है, जिसमें शौचालय सफाई के लिए डिजिटल तकनीक (क्यूआर कोड स्कैन सुविधा), समुदाय भागीदारी एवं नियमित निगरानी जैसे पहलुओं को शामिल किया गया है। इसका संचालन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, डीएफ प्लस और जिला पंचायत छिंदवाड़ा के संयुक्त प्रयास से किया जा रहा है।

स्वच्छ भारत अभियान (ग्रामीण) के जिला परियोजना अधिकारी ने बताया कि इस नवाचार को सफलतापूर्वक क्रियान्वित करने में सभी जनपदों के ब्लॉक समन्वयकों एवं स्वच्छता साथियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। उन्होंने बताया कि जिले के इस नवाचार को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलने के पीछे कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह का सतत मार्गदर्शन एवं सीईओ जिला पंचायत अग्रिम कुमार का कुशल नेतृत्व हैं, उनके निर्देशन में स्वच्छता को लेकर नए प्रयोग और तकनीक आधारित समाधान को बढ़ावा मिल रहा है, जिससे छिंदवाड़ा स्वच्छता के क्षेत्र में निरंतर अग्रणी बनता जा रहा है। जहाँ सोच, वहाँ स्वच्छ शौचालय–इसी सोच के साथ 'वॉश ऑन व्हील्स' सेवा छिंदवाड़ा की एक प्रेरक मिसाल बन चुकी है।_________

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर