Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
प.चम्पारण(बगहा),03अगस्त (हि.स.)। बगहा के विस्कोमान सरकारी दुकान में यूरिया खाद के आवंटन को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी बगहा गौरव कुमार को किसानों ने ज्ञापन सौंपा है।
ईख कास्तकार संघ, बिहार के प्रदेश सचिव राम कुमार उर्फ छोटे श्रीवास्तव और अन्य किसानों ने बताया कि लगभग दो महीना से बाजार में यूरिया नहीं मिलने से किसान काफी चिंतित और परेशान हैं। पिछले सप्ताह में कुछ खुदरा विक्रेताओं द्वारा यूरिया बांटा गया। जिसका मात्रा बहुत कम होने के कारण दुकानों पर अत्यधिक भीड़ का सामना करना पड़ा और बहुत किसानों को खाद नहीं मिल पाया। अभी भी किसान खाद के लिए परेशान है।
प्राप्त सूचना के अनुसार इफ्कों यूरिया का रैक जिला में लग रहा है। बगहा बिस्कोमान सरकारी दुकान में कम से कम 20 हजार बोरा यूरिया का आवंटन अगर हो जाए तो बहुत हद तक बगहा में यूरिया के समस्या से निजात मिल सकता है और किसानों को अपनी फसलों के लिए आवश्यक खाद मिल सकेगा।
किसानों ने एसडीएम गौरव कुमार से अनुरोध किया कि बगहा विस्कोमान सरकारी दुकान में अतिशिघ्र 20 हजार बोरा यूरिया के आवंटन के लिए अग्रसर कार्रवाई करने की जाए।जिससे किसानों का यूरिया का समस्या दूर हो सके।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द नाथ तिवारी