तृणमूल के बागी पार्षद दिलीप बर्मन को मिला कारण बताओ नोटिस
पार्षद दिलीप बर्मन


सिलीगुड़ी, 03 अगस्त (हि. स.)। तृणमूल कांग्रेस के राज्य नेतृत्व ने सिलीगुड़ी नगर निगम के बागी पार्षद दिलीप बर्मन को रविवार को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। जिसमें पार्टी अध्यक्ष सुब्रत बख्शी ने कहा है कि पिछले बुधवार को सिलीगुड़ी नगर निगम की बोर्ड बैठक में आपके व्यवहार और उसके बाद मीडिया को दिए गए अनुचित बयानों से पार्टी की छवि को विशेष रूप से नुकसान पहुंचा है। पार्टी किसी भी तरह से आपके निंदनीय व्यवहार को स्वीकार नहीं करती है। आपको पार्टी अनुशासन का उल्लंघन करने वाले इस व्यवहार के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया है। आपको अगले तीन दिनों के भीतर कारण बताने का आदेश दिया जाता है।

दूसरी तरफ, दिलीप बर्मन इस नोटिस का जवाब तथ्यों हे साथ पार्टी को भेजने की तैयारी में जुट गए है। उन्होंने कहा कि वे 2012 साल से पार्टी से उसे क्या मिला और पार्टी को उसने क्या दिए पूरी रिपोर्ट सौंपेंगे। उन्होंने आगे कहा कि अगर अच्छे काम पर भी उसे कारण बताओ नोटिस मिले तो इस पर उसे कुछ नहीं बोलना है।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार