Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नालंदा, 3 अगस्त (हि.स.)
जिला मुख्यालय अंतर्गत कराय परशुराय थाना क्षेत्र में रविवार को अवैध शराब निर्माण के विरुद्ध संयुक्त छापामारी की गई, जिसमें मद्य निषेध विभाग के द्वारा 400 भट्टियाँ ध्वस्त की गई और बड़ी मात्रा में अर्धनिर्मित शराब भी विनष्ट किया गया। छापामारी अभियान का संचालन कुंदन कुमार जिला पदाधिकारी नालंदा के निर्देशानुसार मद्यनिषेध विभाग नालंदा एवं स्थानीय थाना कराय परशुराय की संयुक्त टीम ने कराय परशुराय थानांतर्गत कंधौली ग्राम के उत्तर-पश्चिम दिशा में खंदक किनारे स्थित क्षेत्र में किया।
कार्रवाई के दौरान 400 से अधिक अवैध शराब निर्माण भट्टियाँ ध्वस्त की गईं तथा दो दर्जन से अधिक प्लास्टिक ड्रमों में किण्वित किया जा रहा जावा महुआ बरामद कर मौके पर ही विनष्ट किया गया है। इसके अतिरिक्त भारी मात्रा में चुलाई शराब को भी नष्ट किया गया है। इस कार्रवाई में ड्रोन कैमरा तथा खोजी कुत्तों की सहायता भी ली गई है, जिससे ठिकानों की सटीक पहचान कर त्वरित कार्रवाई में सुविधा मिल सकी है। इस संबंध में उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि अवैध शराब निर्माण में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध प्राथमिकी भी दर्ज की गई है। साथ ही अनुसंधान के क्रम में यदि किसी अन्य व्यक्ति की संलिप्तता सामने आती है तो उसके विरुद्ध भी विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।
बताया जाताहै कि पंद्रह दिन पूर्व भी मद्यनिषेध विभाग द्वारा इसी क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई करते हुए निर्मित एवं अर्धनिर्मित शराब को बरामद कर विनष्ट किया गया था।मद्यनिषेध विभाग की ओर से यह स्पष्ट किया गया है कि अवैध शराब के विरुद्ध ऐसी कार्रवाइयाँ निरंतर जारी रहेंगी।मद्य निषेध विभाग आमजनों से अपील करता है कि वे इस प्रकार की गतिविधियों की जानकारी तत्काल स्थानीय प्रशासन या मद्यनिषेध नियंत्रण कक्ष में दें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रमोद पांडे