नालंदा जिले में चौपाल लगाकर महिला वोटरों को किया गया जागरूक
चौपाल में शामिल कलाकार


नालंदा, बिहारशरीफ 3 अगस्त (हि.स.)। राज्य स्तर पर आगामी विधान सभा के चुनाव को देखते हुए आइकॉन डा. आशुतोष कुमार मानव द्वारा स्वीप गतिविधियाँ लगातार चलायी जा रही है, जिसमें गाँव - शहर के मतदाताओं को उनके अधिकार के बारे में बताते हुए उनसे बंपर वोटिंग की अपील की गई है ताकि मतदान का प्रतिशत बढ़ सके। रविवार को डा. मानव द्वारा 174 विधान सभा क्षेत्र इस्लामपुर के तारापुर गाँव पहुँचे, जहां चुनावी चौपाल लगाकर ख़ासकर महिला मतदाताओं को निर्वाचन के प्रति जागरूक किया।

चुनावी चौपाल में दर्जनों युवक - युवतियों के अलावे जीविका संगठन से जुड़ी महिला मतदाताओं ने सक्रियता पूर्वक हिस्सा लेते हुए लोक तंत्र को मज़बूत करने का संकल्प लिया। इस दौरान स्वीप आईकॉन मानव ने लोगों से कहा कि आप अगर स्वच्छ सरकार का गठन करना चाहते है तो वोट का चोट करना होगा और प्रतिशत को भी बढ़ाने के लिए कहा कि जिस इलाक़े का वोटर जागरूक रहता है उस क्षेत्र का विकास भी तेज़ी से होता है। मतदाताओं को लोभ लालच , जात -पात से ऊपर उठकर भयमुक्त होकर मतदान प्रक्रिया में हिस्सा लेने और अपनी पसंद की सरकार बनाने की अपील किया।

उन्होंने ख़ासकर जीविका से जुड़ी महिलाओं आह्वान किया कि अन्य ग्रामीणों को भी प्रेरित करते हुए उन्हें वोटिंग के प्रति जागरूक करें . देश के लोक तंत्र को तभी असली ताक़त मिलेगी जब सभी वोटर अपने अधिकार और कर्तव्य को समझेंगे .इसी क्रम में मतदाता सूची सत्यापन को लेकर भी चर्चा हुई तथा छूटे हुए लोगों का नाम शीघ्र जुड़वाने की बात कही गई . चुनावी चौपाल में निर्मला देवी , चंद्रकांत कुमार अधिवक्ता , सोनी कुमारी , सुमित्रा कुमारी , सुनैना देवी , धनंजय कुमार , किरण कुमारी,निशु रानी , केशरी देवी सहित दर्जनों जीविका दीदियों ने हिस्सा लिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रमोद पांडे