चोरी के आरोप में तीन गिरफ्तार
चोरी के आरोप में तीन गिरफ्तार


हुगली, 03 अगस्त (हि. स.)। जिले के चुंचुड़ा थाना अंतर्गत सहागंज स्थित केओटा हेमंत बसु कॉलोनी में शनिवार को हुए चोरी के मामले में पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपितों के नाम आरिफ शेख(28), शुकचंद शेख(20) और तहबुल इस्लाम(37) के रूप में हुई है। तीनों आरोपित मुर्शिदाबाद जिले के निवासी हैं।

गिरफ्तार आरोपितों से पूछताछ के बाद पुलिस ने तीन चोरी किए गए मोबाइल फोन और अन्य तीन मोबाइलों के पुर्जे भी बरामद किए हैं।

दरअसल इलाके के निवासी मृतुंजय विश्वास ने चुंचुड़ा थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें उन्होंने बताया कि आधी रात को कुछ लोग उनके घर में जबरन घुस आए और नकद रुपये और मोबाइल फोन लेकर फरार हो गए। पड़ोस के अन्य घरों से भी मोबाइल चोरी होने की बात सामने आई है।

शिकायत के आधार पर चुंचुड़ा थाने में मामला दर्ज किया गया और पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस ने तीन आरोपितों को धर दबोचा।

चंदननगर पुलिस कमिश्नरेट के के डीसीपी(चंदननगर) ने रविवार को एक बयान जारी कर इन गिरफ्तारियों की पुष्टि की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय

 

Page Not Found