Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रांची, 3 अगस्त (हि.स.)। सीबीएसई की ओर से राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) के तहत नेशनल करिकुलम फ्रेमवर्क (फाउंडेशनल स्टेज) विषय पर रविवार को धुर्वा स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में एक दिवसीय क्षमता निर्माण कार्यक्रम (कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम) का आयोजन किया गया। इस दौरान जिलेभर से पहुंचे प्रतिभागी शिक्षकों ने एनईपी की बारीकियां के बारे जानकारी हासिल की।
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य ललन कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति शिक्षकों के लिए एक नई दृष्टि और दृष्टिकोण प्रस्तुत करती है। ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम शिक्षकों के व्यावसायिक विकास में अत्यंत सहायक साबित होते हैं।
प्रशिक्षण की मुख्य रिसोर्स पर्सन प्रेमलता कुमारी, प्राचार्य, कैंब्रियन पब्लिक स्कूल, कांके रोड, रांची एवं नूतन पाठक, टीजीटी, सुरेन्द्रनाथ सेंटेनरी पब्लिक स्कूल, दोनों विशेषज्ञों ने प्रतिभागियों को फाउंडेशनल स्टेज की अवधारणाओं, शिक्षण पद्धतियों एवं राष्ट्रीय शिक्षा नीति के मूल सिद्धांतों पर व्यावहारिक और सैद्धांतिक की जानकारियां साझा की।
मौके पर मुख्य अतिथि प्रेमलता कुमारी ने कहा कि फाउंडेशनल स्टेज, शिक्षा की नींव है। यदि हम इस स्तर पर बच्चों के समग्र विकास को सुनिश्चित करें, तो भविष्य की पीढ़ी अधिक सक्षम, रचनात्मक और नैतिक बन सकती है।
नूतन पाठक ने कहा कि एनईपी 2020 शिक्षकों को सृजनशीलता और नवाचार के लिए प्रेरित करती है। हमें बच्चों के कौशल विकास को प्राथमिकता देनी चाहिए।
जिलें से आए प्रतिभागी शिक्षकों ने प्रशिक्षण को अत्यंत लाभकारी बताया। और अपने अनुभव साझा किए। इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक, आयोजन समिति के सदस्य, तकनीकी समन्वयक सहित झारखंड के विभिन्न जिलों से आए 60 प्रतिभागी शिक्षक शामिल हुए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar