Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
देहरादून, 3 अगस्त (हि.स.)। संस्कृत भारती संस्कृत सप्ताह मना रही है। इसी कड़ी में रविवार काे देहरादून के वैल्हम गर्ल्स स्कूल में कार्यशाला का आयोजन किया गया। छात्राओं को गीत, संवाद और पावर पॉइंट प्रस्तुति के माध्यम से संस्कृत की महत्ता के बारे में बताया गया।
छात्राओं ने इस कार्यशाला में अत्यंत उत्साह, जिज्ञासा और समर्पण के साथ भाग लिया। कार्यशाला न केवल रोचक और ज्ञानवर्धक रही अपितु छात्राओं में संस्कृत भाषा के प्रति नवीन रुचि, आत्मीयता और उत्साह का संचार कर गई। कार्यशाला की संकल्पना व क्रियान्वयन विद्यालय की प्रधानाचार्या के नेतृत्व में किया गया। संस्कृत भारती के जनपद मंत्री डॉ. प्रदीप सेमवाल, धीरज मैठाणी, डॉ. आनंद मोहन जोशी ने गीतों के माध्यम से छात्राओं को उच्चारणाभ्यास करवाया।
इस अवसर पर विद्यालय की कनिष्ठ शाखा की प्रभारी डॉ. नालंदा पांडे, संस्कृत विभाग की विभागाध्यक्ष गौरी कपूर, कार्यक्रम संयोजिका अर्चना भट्ट एवं ऋतु जोशी, रूचि अदलखा, साक्षी चग, दीक्षा गर्ग, उदलक सामंत, चिन्मय गोस्वामी, सिराज अनवर व रोशनलाल भी मौजूद रहे।
---------------------
हिन्दुस्थान समाचार / विनोद पोखरियाल