साप्ताहिक शेयर समीक्षाः लगातार पांचवे सप्ताह गिरावट के साथ बंद हुआ स्टॉक मार्केट
लगातार पांचवे सप्ताह गिरावट के साथ बंद हुआ स्टॉक मार्केट


नई दिल्ली, 03 अगस्त (हि.स.)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर 25 प्रतिशत का टैरिफ लगाने, विदेशी संस्थागत निवेशकों द्वारा लगातार बिकवाली करने और पहली तिमाही के कमजोर आंकड़ों की वजह से पिछले सप्ताह के कारोबार के दौरान निवेशकों में लगातार डर का माहौल बना रहा, जिसकी वजह से लगातार पांचवें सप्ताह बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट दर्ज की गई। शुक्रवार को खत्म हुए सप्ताह के दौरान सेंसेक्स 863.15 अंक यानी 1.05 प्रतिशत की साप्ताहिक कमजोरी के साथ 80,599.91 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह निफ्टी ने 271.65 अंक यानी 1.09 प्रतिशत की साप्ताहिक गिरावट के साथ 24,565.35 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया।

28 जुलाई से 01 अगस्त तक के कारोबार के दौरान बीएसई के लार्जकैप इंडेक्स में 1.20 प्रतिशत की कमजोरी दर्ज की गई। इस इंडेक्स में शामिल डीएलएफ, एसबीआई कार्ड एंड पेमेंट सर्विसेज, वारी एनर्जीज, अदानी एंटरप्राइजेज, वेदांता, इंडस टावर्स, विप्रो और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर टॉप लूजर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर बॉश, जियो फाइनेंशियल सर्विसेज, हिंदुस्तान यूनिलीवर, वरुण बेवरेजेस, लार्सन एंड टूब्रो और एवेन्यू सुपरमार्ट्स के शेयर टॉप गेनर्स की सूची में शामिल हुए।

इसी तरह मिडकैप इंडेक्स में भी पिछले सप्ताह के कारोबार में 1.80 प्रतिशत की कमजोरी दर्ज की गई। इस इंडेक्स में शामिल रिलैक्सो फुटवियर्स, जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज, गोदरेज प्रॉपर्टीज, स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया, पेट्रोनेट एलएनजी, बंधन बैंक, रेल विकास निगम, वेदांता फैशंस और प्रीमियम एनर्जीज के शेयर टॉप लूजर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर थर्मैक्स, एम्फैसिस, प्रोक्टर एंड गैंबल, हाइजीन एंड हेल्थ केयर, गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस, पेज इंडस्ट्रीज, जिंदल स्टेनलेस, कोरोमंडल इंटरनेशनल और न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी के शेयर टॉप गेनर्स की सूची में शामिल हुए।

लार्जकैप और मिडकैप की तरह ही स्मॉलकैप इंडेक्स भी पिछले सप्ताह के कारोबार में बड़ी गिरावट का शिकार हो गया। पूरे सप्ताह के कारोबार के बाद स्मॉलकैप इंडेक्स 2.5 प्रतिशत की कमजोरी के साथ बंद हुआ। इस इंडेक्स में शामिल कंपनियों में से जेन टेक्नोलॉजीज, पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज, इंडोटेक ट्रांसफॉमर्स, सिंधु ट्रेड लिंक्स, रेडिंग्टन, कीटेक्स गारमेंट्स, मंगलौर रिफायनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स, होम फर्स्ट फाइनेंस कंपनी इंडिया, ब्लू डार्ट एक्सप्रेस, हिम्मत सिंगका सीड, पेज थ्री, एसएमएल इसुजु, स्पॉटकिंग इंडिया और फाइव स्टार बिजनेस फाइनेंस के शेयर साप्ताहिक आधार पर 10 से 17 प्रतिशत तक की गिरावट का शिकार हो गए। दूसरी ओर अद्वैत एनर्जी, कार ट्रेड टेक, सुदर्शन केमिकल इंडस्टरीज, जायसवाल निको इंडस्ट्रीज, विमता लैब्स, ब्लिस जीवीएस फार्मा और सौराष्ट्र सीमेंट के शेयर 15 से 24 प्रतिशत तक की साप्ताहिक मजबूती के साथ बंद हुए।

सेक्टोरल फ्रंट पर देखें, तो पिछले सप्ताह के कारोबार में निफ्टी का रियल्टी इंडेक्स साप्ताहिक आधार पर 5.70 प्रतिशत की गिरावट का शिकार हो गया। इसी तरह मेटल इंडेक्स 3.40 प्रतिशत पीएसयू बैंक इंडेक्स 3.20 प्रतिशत और निफ्टी का मीडिया इंडेक्स तीन प्रतिशत की साप्ताहिक कमजोरी के साथ बंद हुआ। दूसरी ओर, निफ्टी का एफएमसीजी इंडेक्स पिछले सप्ताह के कारोबार के दौरान तीन प्रतिशत मजबूत हो गया।

शेयर बाजार में संस्थागत निवेशकों के कारोबार के ट्रेंड पर नजर डालें, तो पिछले सप्ताह के कारोबार में विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) लगातार पांचवे सप्ताह बिकवाल की भूमिका में बने रहे। सोमवार से शुक्रवार के बीच विदेशी संस्थागत निवेशकों ने स्टॉक मार्केट में 20,524.42 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। दूसरी ओर, घरेलू संस्थागत निवेशक (डीआईआई) लगातार 15वें सप्ताह भी स्टॉक मार्केट में लिवाल की भूमिका में बने रहे। 28 जुलाई से 01 अगस्त तक की अवधि में घरेलू संस्थागत निवेशकों ने स्टॉक मार्केट में 24,300.05 करोड़ रुपये की खरीदारी की।

-----------------

हिन्दुस्थान समाचार / योगिता पाठक