भागलपुर स्टेशन पर जागरूकता अभियान आयोजित
कार्यक्रम में शामिल रेल अधिकारी


भागलपुर, 3 अगस्त (हि.स.)। 78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के उपलक्ष्य में चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान के अंतर्गत पूर्व रेलवे मालदा मंडल ने आज भागलपुर और मालदा टाउन स्टेशनों पर यात्रियों के बीच स्वच्छता और सफाई के आदर्शों को बढ़ावा देने के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए।

भागलपुर स्टेशन पर रेलवे अधिकारियों ने यात्रियों को स्वच्छ रेल - स्वच्छ भारत विषय पर जागरूक किया और उनसे स्टेशन परिसर को साफ-सुथरा रखने और सार्वजनिक स्थानों पर कूड़ा-कचरा फैलाने और थूकने से बचने का आग्रह किया। इसके साथ ही मालदा टाउन स्टेशन पर भारत स्काउट्स एंड गाइड्स ने स्वच्छता ही सेवा पर एक जागरूकता अभियान सक्रिय रूप से चलाया। व्यक्तिगत बातचीत के माध्यम से, उन्होंने यात्रियों को यात्रा के दौरान उचित अपशिष्ट निपटान और स्वच्छता बनाए रखने जैसी ज़िम्मेदार आदतें अपनाने के लिए प्रेरित किया।

उल्लेखनीय है कि ये पहल 'स्वच्छ भारत' के राष्ट्रीय मिशन के अनुरूप एक स्वच्छ और स्वस्थ रेलवे वातावरण को बढ़ावा देने के लिए मालदा डिवीजन की प्रतिबद्धता को दर्शाती हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर