Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रांची, 3 अगस्त (हि.स.)। पुंदाग स्थित कृष्णानगर मोहल्ले के लोगों ने फॉरेस्ट रोड की जर्जर स्थिति को लेकर रविवार को मुहल्ले में प्रदर्शन किया। इस दौरान बड़ी संख्या में जुटी महिलाएं, पुरुष और स्थानीय निवासी शामिल हुए। सबों ने दो टूक चेतावनी दी कि यदि जल्द सड़क मरम्मत का कार्य शुरू नहीं हुआ तो वे उग्र आंदोलन करेंगे।
प्रदर्शनकारियों ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों और प्रशासन से जल्द सड़क निर्माण कराने की मांग की। स्थानीय लोगों ने कहा कि कई बार प्रदर्शन और ज्ञापन देने के बाद भी सड़क निर्माण पर ठोस पहल नहीं की गई।
रौनक कुमार ने बताया कि सड़कों में कई गड्ढे हैं। जहां बारिश की पानी भर गया है। जल जमाव के कारण घर से निकलने पर परेशानी हाे रही है।
मिनी कुमारी ने बताया कि पुंदाग टीओपी के पीछे से लालगुटवा को जोड़ने वाली यह सड़क वर्षों से खराब स्थिति में है। ओम प्रकाश ने कहा कि गणेश अपार्टमेंट से एनएच-23 तक जाने वाले मार्ग की हालत इतनी खराब है कि बारिश में पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। इस मार्ग से प्रतिदिन मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar