पत्रकार हरिनारायण सिंह के निधन पर पेरेंट्स एसोसिएशन ने जताया शोक
पत्रकार हरिनारायण सिंह के निधन पर पेरेंट्स एसोसिएशन ने जताया शोक


रांची, 3 अगस्त (हि.स.)। वरिष्ठ पत्रकार और एक स्थानीय दैनिक अखबार के संपादक हरिनारायण सिंह के निधन पर झारखंड पेरेंट्स एसोसिएशन ने गहरा शोक व्यक्त किया है। एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय राय ने रविवार को जारी बयान में इसे पत्रकारिता जगत की अपूरणीय क्षति बताया। उन्होंने कहा कि यह मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है। हरिनारायण का व्यक्तित्व अत्यंत सरल, सौम्य और विचारशील था।

राय ने आगे कहा कि हरिनारायण सिंह ने शिक्षा, बच्चों और सामाजिक मुद्दों को हमेशा प्राथमिकता दी। उन्होंने झारखंड पेरेंट्स एसोसिएशन की गतिविधियों को भी मंच और समर्थन प्रदान किया, जिससे अभिभावकों की आवाज नीति निर्माताओं तक पहुंच सकी।

एसोसिएशन ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि अर्पित की और ईश्वर से प्रार्थना की कि दुख की इस घड़ी में उनके परिवार को संबल प्रदान करें।

राय ने कहा कि हरिनारायण सिंह निर्भीक और जनसरोकारों से जुड़ी पत्रकारिता के प्रतीक थे। उनकी लेखनी आम जनता की आवाज बन चुकी थी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar