Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कोरबा/जांजगीर-चांपा, 3 अगस्त (हि. स.)। जांजगीर-चांपा पुलिस ने रविवार को अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने थाना शिवरीनारायण क्षेत्र से अवैध कच्ची महुआ शराब के साथ आरोपित महेश पटेल को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने आरोपित के कब्जे से 62.5 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब, एक मोटरसाइकिल और एक मोबाइल फोन बरामद किया है। बरामद की गई शराब की कीमत 6,250 रुपये है, जबकि मोटरसाइकिल की कीमत 80,000 रुपये और मोबाइल फोन की कीमत 9,000 रुपये है।
पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय के निर्देशन में और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के मार्गदर्शन में जिला पुलिस जांजगीर-चांपा ने अवैध शराब के खिलाफ यह बड़ी कार्रवाई की है।
आरोपित महेश पटेल के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है और उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि, आरोपित को थाना प्रभारी शिवरीनारायण निरीक्षक प्रवीण कुमार द्विवेदी के नेतृत्व में गिरफ्तार किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/हरीश तिवारी
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी