Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पूर्वी चंपारण,03 अगस्त (हि.स.)।
महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय में रसायन विज्ञान विभाग एवं इंडियन काउंसिल ऑफ केमिस्ट्स, आगरा के संयुक्त तत्वावधान में भारतीय रसायन विज्ञान के जनक आचार्य प्रफुल्ल चंद्र रे की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय रसायन विज्ञान दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के संरक्षक कुलपति प्रो. संजय श्रीवास्तव थे। भौतिक विज्ञान संकाय के अधिष्ठाता प्रो. (डॉ.) देवदत्त चतुर्वेदी ने कार्यक्रम का संयोजन किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि एवं मुख्य वक्ता के रूप में प्रो. चित्तरंजन सिन्हा, रसायन विज्ञान विभाग, जादवपुर विश्वविद्यालय, कोलकाता उपस्थित रहे। उन्होंने आचार्य पीसी रे के जीवन और कार्य पर व्याख्यान देते उन्हे भारत के महान रसायनज्ञ, उद्यमी महान शिक्षक तथा सच्चे देशभक्त बताया,कहा कि वह केवल आधुनिक रसायन शास्त्र के प्रथम भारतीय प्रोफेसर ही नहीं बल्कि उन्होंने ही इस देश में रसायन उद्योग की नींव भी डाली थी। उन्होंने हिंदू रसायन का इतिहास नामक महत्वपूर्ण ग्रन्थ लिखा। डॉ रे को 'नाइट्राइट्स का मास्टर' कहा जाता है ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो. रंजीत कुमार वर्मा, पूर्व कुलपति, मुंगेर विश्वविद्यालय एवं अध्यक्ष, इंडियन काउंसिल ऑफ केमिस्ट्स (आईसीसी) उपस्थित थे। जिन्होने छोटे-छोटे कहानियो के माध्यम से खोजो के बारे में बताया और इसके अवलोकन पर जोर दिया।कार्यक्रम के संरक्षक कुलपति प्रो. संजय श्रीवास्तव ने आचार्य पीसी रे व्याख्यान माला को वर्ष में दो या तीन बार आयोजित करने तथा आचार्य रे द्वारा रचित किताब हिंदू रसायन का इतिहास को पुस्तकालय में रखने और बच्चो को पढ़ने के लिए उपलब्ध कराने का भी सुझाव दिया।
कार्यक्रम में अधिष्ठाता प्रो. शिरीष मिश्रा, प्रो. प्रसून दत्त, प्रो. (डॉ.) सुनील श्रीवास्तव भी उपस्थित रहे।कार्यक्रम के दौरान
हमारा पर्यावरण, हमारी जिम्मेदारी एवं ग्रीन टुडे अलाइव टुमारो बिषय पर भाषण व क्विज प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। जिसमे मनीषा, ध्रुव, शालू एवं हर्षित ऋषभ, नितीश, सतीश, नयन, मोहित, मनीषा, सत्यम, शशांक, प्रताप, रौनक एवं मनीष विजेता रहे। सभी विजेताओ को कार्यक्रम के दौरान सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम को सफलता पूर्वक संपन्न कराने में रसायन विज्ञान विभाग के शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राओं की महत्त्वपूर्ण भूमिका रही।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार