Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नैनीताल, 3 अगस्त (हि.स.)। नैनीताल की निवासी कलाकार नूरी परवीन अली अपनी सशक्त अभिनय यात्रा और असल जीवन की प्रेरणादायक कहानी को लेकर चर्चा में हैं। नूरी इन दिनों एक वेब धारावाहिक ‘हिमाचल से ओलंपिक तक का सफर में’ में एक ऐसी संघर्षशील मां ‘कमला’ की भूमिका निभा रही हैं, जो हिमाचल प्रदेश के एक छोटे से गाँव की रहने वाली है और हर सामाजिक बंधन, आर्थिक तंगी और रूढ़ियों से लड़कर अपनी बेटी को तैराकी के माध्यम से ओलंपिक तक पहुँचाने का सपना देखती है। यह धारावाहिक सोमवार चार अगस्त से दूरदर्शन के नेशनल चैनल सोमवार से शुक्रवार तक शाम साढ़े सात बजे प्रसारित किया जाएगा।
इस धारावाहिक में नूरी की भूमिका उस हर माँ की प्रतीक है, जो अपने बच्चों के लिए हर कठिनाई को पार करने को तैयार रहती है। इस वेब शो में नूरी की बेटी ‘माही’ की भूमिका में कुमकुम परमार, छोटी बेटी ‘इंदु’ की भूमिका में श्रेया खन्ना, बेटे ‘शिखर’ के रूप में सुधीर मिश्रा और पति ‘भरत’ के किरदार में निशिकांत दीक्षित नजर आएंगे। अन्य प्रमुख कलाकारों में श्याम जेठनानी, श्वेता कटारिया, राजीव डे, सरवर आहूजा और अनुपम खेर के छोटे भाई राजू खेर शामिल हैं। इस वेब धारावाहिक का निर्माण बोधि ट्री प्रोडक्शन हाउस व सुपरक्लस्टर द्वारा किया जा रहा है।
नूरी बताती हैं कि इस शो की शूटिंग उन्होंने अपनी असल जिंदगी की एक बेहद दुखद घटना और बड़े ऑपरेशन के कुछ ही दिन बाद शुरू की। शूटिंग शुरू होने से तीन दिन पहले ही उनके टांके खुले थे, लेकिन उन्होंने अपने अभिनय के प्रति समर्पण को बनाए रखा। इस दौरान उन्हें अपने प्रोडक्शन हाउस का भरपूर साथ और परिवार जैसा स्नेह मिला। नूरी का मानना है कि यदि लगन, मेहनत और परिवार का साथ हो, तो कोई भी अपने सपनों को साकार कर सकता है। वह कहती हैं कि यह शो उनके जीवन के बेहद करीब है, क्योंकि जिस मां का किरदार वे निभा रही हैं, वैसा ही संघर्ष उन्होंने भी अपने जीवन में किया है।
नैनीताल के युगमंच से अभिनय की शुरुआत करने वाली नूरी कहती हैं कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वह मुंबई तक पहुंच पाएंगी। वह अपने अभिनय जीवन की प्रेरणा के लिये स्वर्गीय पिता नजर अली, माता नाहिद बेगम, भाई अथर अली गुड्डू, युगमंच नैनीताल व जहूर आलम और अपने जीवनसाथी उस्मान अली को योगदान देती हैं। वह कहती हैं उन्हें गर्व है कि वह देवभूमि उत्तराखंड के नैनीताल से हैं और आज मुंबई में अभिनय के क्षेत्र में एक पहचान बना रही हैं।
चित्र परिचयः 03एनटीएल-1ः नैनीताल:
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी