Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 03 अगस्त (हि.स.)। दिल्ली विधानसभा का मानसून सत्र सोमवार दोपहर दो बजे से शुरू होगा। नेशनल ई-विधान एप्लिकेशन (नेवा) के माध्यम से विधानसभा सत्र की समस्त कार्यवाही डिजिटल और पूर्णतः पेपरलेस रूप में संचालित होगी।
सत्र के दौरान मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता सदन पटल पर वर्ष 2023-24 के दिल्ली सरकार के वित्तीय लेखे एवं विनियोग लेखे, 31 मार्च 2024 को समाप्त वर्ष के लिए दिल्ली सरकार से संबंधित 'वर्ष 2023-24 के राज्य वित्त' पर भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक का प्रतिवेदन और 31 मार्च 2023 को समाप्त हुए वर्ष के लिए दिल्ली सरकार से संबंधित 'भवन एवं अन्य सन्निर्माण श्रमिकों के कल्याण' पर भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक का प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगी।
ऊर्जा मंत्री आशीष सूद सदन पटल पर दिल्ली विद्युत विनियामक आयोग (ग्रीन एनर्जी ओपन एक्सेस के लिए नियम एवं शर्ते) विनियम, 2024 के संबंध में अधिसूचना, दिल्ली विद्युत विनियामक आयोग (डीईआरसी) का वर्ष 2023-24 लिए वार्षिक लेखा प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे।
विधानसभा उपाध्यक्ष मोहन सिंह बिष्ट और मुख्य सचेतक अभय वर्मा कार्य मंत्रणा समिति का द्वितीय प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे। इसके अलावा मोहन सिंह बिष्ट और अशोक गोयल नियम समिति का प्रथम प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे।
शिक्षा मंत्री आशीष सूद सदन की अनुमति से 'दिल्ली विद्यालय शिक्षा (शुल्क निर्धारण एवं विनियमन में पारदर्शिता) विधेयक 2025' को पुरःस्थापित करेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धीरेन्द्र यादव