कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हुई प्रयोगशाला परिचारक भर्ती परीक्षा
शिव सिंह वर्मा आदर्श स्कूल से परीक्षा देकर निकलते हुए परीक्षार्थी।


धमतरी, 3 अगस्त (हि.स.)। बिलासपुर में आयोजित पीडब्ल्यूडी सब इंजीनियर भर्ती परीक्षा में हुई गड़बड़ी के बाद से व्यापमं ने भर्ती परीक्षा को लेकर नए नियम लागू किए है। इन नियमों के तहत तीन अगस्त को आयोजित प्रयोगशाला परिचारक भर्ती परीक्षा में परीक्षार्थियों की कड़ी चेकिंग की गई। अधिकांश परीक्षार्थियों को कपड़े के रंग और स्वरूप को लेकर परेशानी हुई।

रविवार तीन अगस्त को व्यापमं द्वारा प्रयोगशाला परिचारक भर्ती परीक्षा जिले के 16 परीक्षा केंद्रों में एक पाली में सुबह 11 से दोपहर 1 : 15 बजे तक आयोजित किया गया। इसके लिए धमतरी शहर के स्कूल एवं महाविद्यालय सहित रुद्री, मुजगहन, लोहरसी एवं खरतुली के स्कूलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। जिसमें पंजीकृत कुल 5064 परीक्षार्थियों में 4507 उपस्थित रहे। वहीं 557 अनुपस्थित रहे। परीक्षा केंद्रों में नए नियम के तहत कड़ी चेकिंग की गई। मोबाइल रखने की व्यवस्था नहीं होने से दूरदराज से आए परीक्षार्थी परेशान हुए। शासकीय नारायण राव मेघावाले कन्या महाविद्यालय धमतरी परीक्षा केंद्र में प्रवेश के पहले दो स्तर पर चेकिंग हुई। पहले स्तर में परीक्षार्थी को जूता, बेल्ट, हाथ में बंधे धागे, घड़ी, बैग, पर्स एवं स्टील पानी बोतल बाहर कराया गया। वहीं गहरे रंग के कपड़े पहन कर पहुंचे परीक्षार्थियों को कपड़ा बदलकर आने को कहा गया। कई परीक्षार्थी अतिरिक्त हल्के रंग के कपड़े लेकर आए थे। वहीं कुछ को हल्के रंग के हाफ शर्ट खरीद कर भी पहनना पड़ा।

परीक्षा में इस तरह के प्रश्न पूछे गए:

परीक्षा में सामान्य विज्ञान के अंतर्गत भौतिकी, रसायन एवं जीव विज्ञान के 60 प्रश्न और सामान्य ज्ञान के अंतर्गत भारत एवं छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान के 40 प्रश्न सहित कुल 100 प्रश्न आए थे। कुछ रोचक सवाल पूछे गए। जिसमें छत्तीसगढ़ का प्रथम नक्सल मुक्त गांव कौन सा है। पोषण स्तर का सही क्रम क्या है। इनमें से कौन पारिस्थितिकी तंत्र का जैविक घटक नहीं है। ऊष्मा के संचरण में सम्मिलित होने वाली प्रक्रिया को पहचानिए।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा