Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
धर्मशाला, 03 अगस्त (हि.स.)। पुलिस थाना मैक्लोडगंज के तहत पर्यटन नगरी में एक पर्यटक की शनिवार बीती रात मौत हो गई है। मृतक युवक की पहचान मनीष कुमार उम्र 49 साल निवासी गंगानगर राजस्थान के रूप में हुई है। इस संदर्भ में पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है। जबकि आगामी कार्रवाई जारी है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार देर रात करीब 12 बजे पुलिस को इस मामले की सूचना मिली। जिसमें मृतक पर्यटक के साथियों ने बताया कि वे यहां घूमने आए थे। मैक्लोडगंज में ठहरने के दौरान रात को मनीष वॉशरूम गया। कुछ देर के बाद वहीं अचेत अवस्था में पाया गया। उन्होंने पर्यटक को अचेत अवस्था में जोनल अस्पताल धर्मशाला में पहुंचाया। जहां जांच के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर यह सारी सूचना संबंधित पर्यटक के परिजनों को दी। जिसके बाद जोनल अस्पताल में ही मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया।
उधर, इस संदर्भ में एएसपी कांगडा हितेश लखनपाल ने बताया कि पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवा दिया गया है। जबकि आगामी जांच जारी है।
हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया