Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पूर्वी चंपारण,03 अगस्त (हि.स.)। जिले के कोटवा प्रखंड मुख्यालय स्थित हाई स्कूल के मैदान में रविवार को बिहार बदलाव यात्रा को संबोधित करते हुए जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने लोगों से अपने बच्चे की पढ़ाई और रोजगार के नाम पर वोट करने को कहा ।
उन्होंने लोगो से सवाल पूछा कि अब तक आप लोग 4 किलो अनाज के लिए प्रधानमंत्री मोदी को वोट दिए। बिजली और पानी के लिए नीतीश कुमार को जिताते रहे , पर आजतक आप लोगो ने अपने बच्चों की पढ़ाई और रोजगार के नामपर कभी वोट नहीं किया। राजद पर भी वार करते हुए कहा कि जंगल राज आपलोगों को तो चाहिए ही नहीं , ऐसे में विकल्प अब सिर्फ जन सुराज है। इस बात पर लोगों ने खूब तालिया बजाई और ' जय बिहार ' के नारे लगाए।
प्रशांत किशोर ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी गुजरात में फैक्ट्री लगाते है और उसमें मजदूरी करने बिहार के लोग जाते है।नवंबर में छठ पूजा के बाद लोग बाहर नहीं जायेंगे, उन्हें बिहार में ही रोजगार मिलेगा। इस बीच प्रशांत किशोर ने लोगों से कहा कि आपलोग ' परिवारिक गारंटी कार्ड ' बनवा लें। विधान सभा चुनाव के बाद उनकी सरकार बनते ही नवंबर से ही प्रत्येक कार्डधारी को 15 से 20 हजार रुपए हर महीने मिलने लगेगा।
कार्यक्रम को संबोधित करने वालो में जनसुराज के जिलाध्यक्ष राधेश्याम प्रसाद , संगठन महामंत्री शैलेंद्र कुमार मिश्रा उर्फ पप्पू मिश्रा,मंतोष कुमार साहनी , सुबोध कुमार तिवारी सरीखे नेता शामिल थे। वही मौके पर विभा शर्मा , संजय सिंह,कुसुम देवी,अभियान समिति संयोजक अभिनव सिंह , सुभाष सिंह कुशवाहा , राजेश कुमार उर्फ राजन राय , कोटवा प्रखंड अध्यक्ष डॉ के बी सिंह , अरुण तिवारी सहित बड़ी संख्या में पार्टी के नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थी। कार्यक्रम का संचालन ठाकुर अविनाश सुमन ने किया।
-बारिश में भींगते हुए किया रोड शो
कोटवा में सभा के दौरान तेज बारिश के बावजूद लोग डटे रहे लोगों को देख खुद भी बारिश में उतर गए प्रशांत किशोर। सभा को संबोधित करने के दौरान ही तेज बारिश शुरू हो गई और लोग भीगने लगे। इस बीच लोगों को भींगता देख प्रशांत किशोर ने कहा कि मैं भी आपलोगों के साथ भींगना चाहता हूँ। इसके साथ ही वह एक्सयूवी गाड़ी के छत पर चढ़ गए और रोड शो करते हुए बारिश के बीच लोगों से हाथ मिलाते हुए लोगो का अभिवादन स्वीकार किया। उनके इस तरह से बारिश में उतरने से युवाओं में काफी उत्साह देखा गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार