Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हरिद्वार, 3 अगस्त (हि.स.)। नशा मुक्त देवभूमि अभियान को सफल बनाने के लिए पुलिस लगातार जागरूकता कार्यक्रम चला रही हैं। पुलिस ने सभी मेडिकल स्टोर पर सीसीटीवी लगाने के निर्देश दिए हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस अधिकारियों ने थाना पिरान कलियर क्षेत्र में नगर पंचायत कलियर, धनौरी, ईमली खेड़ा सहित आसपास क्षेत्रों के सभी मेडिकल स्टोर संचालकों के साथ चौकी धनौरी पर एक जागरूकता बैठक की। इस बैठक में सभी मेडिकल स्टोर संचालकों को सख़्त हिदायत दी गई कि वे किसी भी प्रकार की नशीली दवा या इंजेक्शन डॉक्टर के विधिवत परामर्श के बिना न बेचें, अन्यथा उनके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसके अतिरिक्त मेडिकल स्टोर संचालकों से ड्रग्स लेने वाले संदिग्ध युवाओं की जानकारी तत्काल पुलिस को देने का आग्रह किया गया। सभी दुकानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने के निर्देश अनिवार्य कर दिए गए हैं, ताकि पारदर्शिता बनी रहे और संदिग्ध गतिविधियों की निगरानी की जा सके।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला