Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रामगढ़, 3 अगस्त (हि.स.)। सेवा के क्षेत्र में अग्रणी इनरव्हील क्लब रामगढ़ जिसका मूल मंत्र जरूरतमंदों की हर संभव मदद करना है, उनके जरिये जरूरतमंद लोगों के बीच पोषण युक्त भोजन रविवार को शहर के बिजुलिया स्थित जलाराम मंदिर परिसर में वितरण किया गया। इस दौरान खिचड़ी, सब्जी जैसे पौष्टिक भोजन और मिठाई का वितरण किया गया। जिससे लोगों को संतुलित आहार मिला।
इनरव्हील क्लब समय-समय पर समाज के जरूरतमंद वर्ग की सेवा करता रहता है। इसी उद्देश्य के ध्यान में रखते हुए क्लब शिक्षा, इलाज, स्वच्छता और पोषण, पर्यावरण जैसे विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करता आ रहा है। क्लब के सदस्यों ने इस कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी निभाई और उनका कहना है की उदारता और उद्देश्य पूर्ण कार्यों से खुशी प्राप्त होती है जो इनरव्हील क्लब की सामूहिक रूप में काम करने की भावना को बढ़ावा देती है। मौके पर शर्मिष्ठा दत्ता, अनुराधा श्रॉफ, जनेशा वडेरा, पिंकी गांधी, नीरू साहनी, रंजू अरोड़ा, राजिंदर कालरा, राजिंदर बुढ़वाल, हरमीत कौर, जसप्रीत कौर, रंजू अग्रवाल, विजयलक्ष्मी आयंगर, मीरा बगड़िया, जसमीत सोनी, अंबाली जैन सहित अन्य उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश