सीमा पर लाखों की बांग्लादेशी मुद्रा के साथ एक गिरफ्तार
सांकेतिक तस्वीर


उत्तर 24 परगना, 03 अगस्त (हि. स.)। पश्चिम बंगाल में भारत-बांग्लादेश अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर घोजाडांगा सीमा चौकी पर तैनात बीएसएफ के जवानों ने, दक्षिण बंगाल फ्रंटियर, बीएसएफ की 102वीं बटालियन, घोजाडांगा (उत्तर पारा) गांव के एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके घर से छः लाख 58 हजार 430 अवैध बांग्लादेशी टाका बरामद किया।

रविवार को बीएसएफ की ओर से जारी बयान के मुताबिक, शनिवार रात लगभग आठ बजे घोजाडांगा सीमा चौकी के बीएसएफ जवानों को एक गोपनीय सूचना मिली कि एक भारतीय नागरिक अंतर्राष्ट्रीय सीमा पार करके एक बांग्लादेशी नागरिक को बांग्लादेशी मुद्रा सौंपने वाला है। सूचना मिलते ही, घोजाडांगा सीमा चौकी तुरंत हरकत में आई और सभी ड्यूटी पर तैनात जवानों को सतर्क कर दिया गया। कुछ देर बाद, जवानों ने सीमा के पास संदिग्ध गतिविधि देखी। जवानों द्वारा चुनौती दिए जाने पर, संदिग्ध घबरा गया और अपने घर की ओर भाग गया। उसका पीछा किया गया और बीएसएफ के जवानों ने संदिग्ध के घर को चारों ओर से घेर लिया। स्थानीय ग्रामीणों की उपस्थिति में जब उसके घर की तलाशी ली गई, तो अलमारी में छिपे एक बैग से छः लाख 58 हजार 430 बांग्लादेशी टाका बरामद हुआ। संदिग्ध को हिरासत में लिया गया और बरामद बांग्लादेशी टाका के साथ उसे आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए बीओपी घोजाडांगा लाया गया।

प्रारंभिक पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि ये बांग्लादेशी टाका उसे शनिवार सुबह एक स्थानीय व्यक्ति ने सौंपे थे। वह यह रकम अंतर्राष्ट्रीय सीमा पार एक बांग्लादेशी नागरिक को सौंपने वाला था। इस काम के बदले उसे 500 रुपये देने का वादा किया गया था। गिरफ्तार व्यक्ति से विस्तृत पूछताछ में इस तस्करी से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं। पूरे मामले की गहराई से जाच की जा रही है।

गिरफ्तार व्यक्ति को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए जब्त बांग्लादेशी मुद्रा के साथ संबंधित विभाग को सौंप दिया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय