Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
शिमला, 03 अगस्त (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश पुलिस विभाग में कांस्टेबल (पुरुष व महिला) के 1088 पदों की भर्ती की लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने 15 जून 2025 को हुई ऑब्जेक्टिव टाइप स्क्रीनिंग टेस्ट का परिणाम घोषित करते हुए दस्तावेज़ सत्यापन के लिए चुने गए अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी है।
आयोग द्वारा जारी इस सूची में महिला कांस्टेबल के 380 पदों और पुरुष कांस्टेबल के 708 पदों के लिए चयनित अभ्यर्थियों के नाम शामिल हैं। अब इन सभी अभ्यर्थियों को आयोग द्वारा तय की गई तारीख और स्थान पर अपने सभी ज़रूरी मूल दस्तावेज़ लेकर पहुंचना अनिवार्य होगा।
आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि यह सिर्फ प्रारंभिक चयन सूची है। अंतिम नियुक्ति केवल तभी की जाएगी, जब दस्तावेज़ों की पूरी तरह जांच हो जाएगी और अन्य सभी शर्तें भी पूरी होंगी। अगर किसी भी अभ्यर्थी के दस्तावेज़ अधूरे, गलत या झूठे पाए जाते हैं, तो उसकी उम्मीदवारी तुरंत रद्द कर दी जाएगी।
चयनित अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना नाम, दस्तावेज़ जांच की तारीख और स्थान की जानकारी समय पर प्राप्त करें। इसके साथ ही आयोग ने चेतावनी दी है कि जो अभ्यर्थी तय समय पर दस्तावेज़ सत्यापन के लिए उपस्थित नहीं होंगे, उन्हें भर्ती प्रक्रिया से बाहर कर दिया जाएगा।
इस भर्ती प्रक्रिया को लेकर युवाओं में काफी उत्साह है, क्योंकि लंबे समय से पुलिस विभाग में भर्ती का इंतजार किया जा रहा था। अब परिणाम आने के बाद चयनित उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे दस्तावेज़ जांच की प्रक्रिया को गंभीरता से लें ताकि आगे की प्रक्रिया में किसी तरह की दिक्कत का सामना न करना पड़े।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा