Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
धमतरी, 3 अगस्त (हि.स.)। रामानंदाचार्य नरेंद्राचार्य दक्षिण पीठ नानीजधाम महाराष्ट्र का एक दिवसीय प्रवचन, दर्शन, मार्गदर्शन एवं दीक्षा कार्यक्रम कृषि उपज मंडी भखारा में हुआ।
इस दौरान उन्होंने रविवार को पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि धर्म में राजनीति नहीं होनी चाहिए बल्कि राजनीति में धर्म होना चाहिए। आज ऐसे ही राजनीतिक समर्थन के चलते हिंदुओं का मतांतरण हो रहा है, जिसे रोकना जरूरी है और इसके लिए सख्त काननू बनना चाहिए।
कृषि उपज मंडी भखारा में स्व स्वरूप संपद्राय भक्त सेवा मंडल छत्तीसगढ़ के तत्वावधान में आयोजित समस्या समाधान समारोह में पहुंचे दक्षिण के पीठाधीश्वर रामानंदाचार्य नरेन्द्राचार्य का सुबह 11 बजे आगमन होने पर अनुयायियों व आयोजकों ने स्वागत किया। तत्पश्चात रामानंदाचार्य नरेन्द्राचार्य ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए मतांतरण संबंधी सवालों के जवाब में कहा कि आज देश में हिंदुओं का सर्वाधिक मतांतरण हो रहा है। उन्हें बहला फुसलाकर मतांतरण करने का प्रयास किया जा रहा है, जो अनुचित है। ज्यादातर आदिवासियों को प्रलोभन दिया जा रहा है, ऐसे में हिंदुओं को सावधान होने की जरूरत है। मतांतरण पर जो राज्य और देश में बनाई गई कानून पर्याप्त है, सवाल के जवाब पर उन्होंने कहा कि कानून पर्याप्त नहीं है। कड़े कानून बनाने की जरूरत है। मतांतरण कराने वालों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। धर्म में राजनीति होने से ही मतांतरण कराने वालों को संरक्षण मिल रहा है। कांग्रेस इसाई और मुस्लिम समुदाय को अपना वोट बैंक बनाकर राजनीति कर रही है जबकि भाजपा हिंदुओं को अपना वोट बैंक बनाकर राजनीति कर रही है। जबकि भाजपा हिंदुओं को मतांतरित करने से रोककर हिंदुत्व की रक्षा के लिए प्रयास कर रहा है। भारत हिंदू राष्ट्र है और यहां हिंदुत्व पर अत्याचार बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा