पत्नी की शिकायत पर डीएम ने पति का पिस्टल लाइसेंस किया निलंबित
पत्नी की शिकायत पर डीएम ने पति का पिस्टल लाइसेंस किया निलंबित


देहरादून, 3 अगस्त (हि.स.)। नगर के नेहरू कॉलोनी थाना क्षे़त्र की निवासी शिखा यादव की शिकायत के बाद जिलाधिकारी ने उसके पति का पिस्टल लाइसेंस

निलंबित कर दिया। पुलिस जांच में शस्त्र लाइसेंस के लिए फर्जी दस्तावेज तैयार करने का भी मामला सामने आया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

महिला शिखा यादव ने जिलाधिकारी सविन बंसल से शिकायत की थी कि उसका पति यश यादव आएदिन पिस्टल दिखाकर उन्हें डराता-धमकाता है और दहेज की मांग करता है। जिलाधिकारी ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए यश का पिस्टल लाइसेंस निलंबित करने के साथ उसके निरस्तीकरण की कार्रवाई शुरू कर दी है। जांच पड़ताल के दाैरान शस्त्र लाइसेंस प्राप्त करने के लिए फर्जी दस्तावेज तैयार करने का मामला भी सामने आया है। मामले की जांच चल रही है।

जिलाधिकारी ने थानाध्यक्ष थाना नेहरू कॉलोनी को निर्देशित किया कि विपक्षी का शस्त्र राज्य सरकार के पक्ष में जब्त करते हुए पुलिस अभिरक्षा में रखा जाये।

हिन्दुस्थान समाचार / विनोद पोखरियाल