Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मंडी, 03 अगस्त (हि.स.)। राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने आज मंडी जिले के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर स्थिति का जायज़ा लिया और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने जिला प्रशासन के साथ एक बैठक भी की और स्थिति की जानकारी ली। स्थानीय विधायक अनिल शर्मा भी इस अवसर ओर उपस्थित थे। राज्यपाल ने जेल रोड के समीप थुनगल कॉलोनी का दौरा किया, जो इस आपदा से सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्रों में से एक है। उन्होंने प्रभावित लोगों से बातचीत की, उनकी समस्याएं सुनीं और उनकी कुशलक्षेम जानी। राज्यपाल ने जनहानि और संपत्ति के नुकसान पर गहरा दुःख व्यक्त किया और आश्वस्त किया कि प्रशासन द्वारा उन्हें हरसंभव सहायता प्रदान की जाएगी।
इस अवसर पर राज्यपाल ने बताया कि मंडी जिला प्रशासन द्वारा अब तक 890 मामलों में आपदा प्रभावितों को कुल ₹3.26 करोड़ की राहत राशि वितरित की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि यह आपदा इतनी व्यापक है कि इसकी भरपाई करना कठिन है, लेकिन जिला प्रशासन, राज्य सरकार और केंद्र सरकार मिलकर लगातार प्रयास कर रहे हैं ताकि प्रभावित परिवारों को यथासंभव राहत मिल सके।
शुक्ल ने कहा कि राज्य और केंद्र सरकार आपसी समन्वय से राहत, पुनर्वास और पुनर्निर्माण कार्यों को समयबद्ध ढंग से आगे बढ़ा रही हैं। उन्होंने प्रशासन को निर्देश दिए कि प्रभावितों को शीघ्र आश्रय, भोजन, चिकित्सा सहायता एवं अन्य आवश्यक सेवाएं उपलब्ध कराई जाएं। राज्यपाल ने राहत कार्यों की समीक्षा भी की और प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए कि सहायता कार्यों में किसी प्रकार की ढिलाई न हो। उन्होंने जिला प्रशासन, आपदा प्रबंधन दलों और स्थानीय स्वयंसेवकों के तत्पर और निरंतर प्रयासों की सराहना की।
उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश की जनता ने हमेशा हर संकट का साहस और धैर्य के साथ सामना किया है। प्रशासन पूरी तत्परता और समर्पण के साथ राहत कार्यों में जुटा है और स्थिति को सामान्य बनाने का प्रयास कर रहा है। मंडी के उपायुक्त अपूर्व देवगन ने राज्यपाल को जिले में चल रहे राहत और पुनर्वास कार्यों की विस्तृत जानकारी दी। राज्यपाल ने पंचायत भवन का दौरा भी किया, जहां प्रभावित परिवारों के ठहरने की व्यवस्था की गई है। उन्होंने वहां मौजूद लोगों से संवाद किया और उन्हें हरसंभव सहायता का भरोसा दिलाया।
इससे पूर्व राज्यपाल ने पड्डल स्थित ऐतिहासिक गुरुद्वारा गुरु गोबिंद सिंह जी में उस शोकाकुल परिवार से भेंट की, जिसने इस आपदा में अपने तीन परिजन खो दिए। राज्यपाल ने उन्हें सांत्वना दी और शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा