बांकुड़ा में मिट्टी की दीवार गिरने से ढाई साल की बच्ची की मौत, परिवार को मुआवज़े का आश्वासन
बांकुड़ा में मिट्टी की दीवार गिरने से ढाई साल की बच्ची की मौत, परिवार को मुआवज़े का आश्वासन


बांकुड़ा, 03 अगस्त (हि. स.)। जिले के पात्रसायर थाना क्षेत्र के बीरसिंह गांव में रविवार को मिट्टी की दीवार के नीचे दबकर ढाई साल की एक बच्ची की मौत हो गई। रविवार सुबह, जब बच्ची घर के आंगन में खेल रही थी, तभी उस पर मिट्टी की दीवार अचानक ढह गई। मृत बच्ची का नाम किरण लोहार था। इस घटना से गांव में शोक की लहर है।

बीरसिंह गांव के डांगापाड़ा इलाके में मजदूरी कर जीवन यापन करने वाले विश्वनाथ लोहार अपने परिवार के साथ एक कच्चे घर में रहते हैं, जिसकी छत ऐस्बेस्टस की थी। बीते कुछ दिनों से बांकुड़ा में लगातार बारिश हो रही है, जिससे घर की दीवारें काफी भीग गई थीं और कमजोर हो चुकी थीं। विश्वनाथ की दो बेटियों में से छोटी किरण उस दिन सुबह घर के आंगन में खेल रही थी, तभी अचानक एक दीवार गिर पड़ी और वह मलबे के नीचे दब गई।

परिजनों ने तत्काल मिट्टी हटाकर बच्ची को बाहर निकाला और पात्रसायर ब्लॉक प्राइमरी हेल्थ सेंटर ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया।

घटना की खबर मिलते ही विष्णुपुर सांगठनिक जिला तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष सुब्रत दत्ता अस्पताल पहुंचे और पीड़ित परिवार से मुलाकात की। प्रशासन ने भी घटना की जानकारी ली और पीड़ित परिवार को दो लाख रुपये की सहायता राशि देने का आश्वासन दिया है। वहीं, तृणमूल के अखिल भारतीय महासचिव और डायमंड हार्बर के सांसद अभिषेक बनर्जी की ओर से तीन लाख रुपये की अतिरिक्त सहायता देने का भी वादा किया गया है।

बच्ची की असामयिक मृत्यु से गांव में मातम पसरा हुआ है। परिजन गहरे सदमे में हैं और लगातार रो रहे हैं। पुलिस ने बच्ची के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। प्रशासन द्वारा आगे की जांच की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय