Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रामगढ़, 3 अगस्त (हि.स.)। रामगढ़ शहर के झंडा चौक स्थित माता वैष्णों देवी मंदिर परिसर में रविवार को पंजाबी हिन्दू बिरादरी के सौजन्य से केयर नेत्रम गुड विजन इण्डिया फाउंडेशन के जरिये निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 37 लोगों का निःशुल्क आंख जांच कर उचित परामर्श दिया गया। केयर नेत्रम गुड विजन इण्डिया फाउंडेशन के कोर्डिनेटर वैद्यनाथ शर्मा ने बताया कि अपने जीवन यापन करने वाले निर्धन व्यक्ति को अंधापन से बचाव के लिए संस्था निःशुल्क आंख जांच कर रही है। साथ ही जांच में मोतियाबिन्द की शिकायत पाये जाने पर निःशुल्क सर्जरी की व्यवस्था कर रही है। आंखों पर दूर या नजदीकी दृष्टि दोष पाये जाने पर बहुत ही कम दर पर पावर चश्मा भी मौके पर दी जा रही है।
शिविर में आंख जांच करने वालों में श्वेता महतो, उर्मिला कुमारी, अमृता कुमारी, रोशन कुमार शामिल थे। शिविर के सफल आयोजन में पंजाबी हिन्दू बिरादरी के अध्यक्ष सुरत चन्द्र वासुदेव, महासचिव महेश मारवाह सहित बिरादरी के सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश