सिंचाई के पानी की मांग को लेकर बांकुड़ा में किसानों ने किया सड़क जाम
सिंचाई के पानी की मांग को लेकर बांकुड़ा में किसानों ने किया सड़क जाम


बांकुड़ा, 03 अगस्त (हि. स.)। सिंचाई के लिए पानी की मांग को लेकर जिले के खातड़ा के किसानों ने सड़क पर उतर कर प्रदर्शन किया।

मिली जानकारी के अनुसार, मुकुटमणिपुर स्थित कांगसाबती जलाशय से सिंचाई नहर में पानी छोड़ने की मांग को लेकर मोड़ पर बांकुड़ा-रानीबांध राज्य राजमार्ग पर सड़क जाम कर किसनों ने प्रदर्शन किया। जिससे सड़क के दोनों ओर यात्री बस और अन्य वाहनों की कतार लग गई। वाहन काफी देर तक जाम में फंसे रहे।

आंदोलनकारी किसानों ने आरोप लगाया कि खातड़ाब ब्लॉक के विभिन्न पंचायत क्षेत्रों के अधिकांश ऊंची भूमि में पानी की कमी के कारण धान की बुवाई का काम अभी तक शुरू नहीं हो पाया है। किसानों ने चेतावनी दी है कि अगर सिंचाई नहर में तुरंत पानी नहीं छोड़ा गया तो भविष्य में और बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार