शिविर लगाकर गरीबों का इलाज कर रहे डाॅक्टर-दंपति
शिविर लगाकर गरीबों का इलाज कर रहे डाॅक्टर-दंपति


नई दिल्ली, 03 अगस्त (हि.स.)। देश की राजधानी के सीमापुरी इलाके में डाॅक्टर गोपाल झा जाना पहचाना नाम है। वह और उनकी पत्नी डाॅ अल्पना झा आजकल शिविर लगाकर गरीब-गुरबों का इलाज कर रहे हैं। डाॅक्टर दंपति के मार्गदर्शन में रविवार को यहां बिहार एवं झारखंड मेडिकल फोरम (बीजेएमएफ), दिल्ली और केयर क्योर क्लीनिक के सहयोग से आयोजित मुफ्त चिकित्सा जांच शिविर में भारी तादाद में मरीज पहुंचे थे।

शिविर में पहुंचे मरीजों की संपूर्ण स्वास्थ्य जांच की जा रही थी। साथ ही, नसों की जांच, हड्डियों की जांच, ब्लड शुगर एवं थायराॅयड जांच की सुविधाएं भी निःशुल्क उपलब्ध थीं।

शिविर में ज्यादातर गरीब परिवारों के मरीज पहुंचे थे। शिविर के आयोजकों ने बताया कि स्वास्थ्य संबंधी तमाम जांच की सुविधाएं उपलब्ध होने से मरीज खुश थे।

डाॅ गोपाल झा ने कहा कि सेहतमंद रहने के लिए समय-समय पर संपूर्ण स्वास्थ्य जांच जरूरी है क्योंकि कभी-कभी लोगों को स्वास्थ्य संबंधी गंभीर समस्या का भी पता नहीं चल पाता है, जो आगे चलकर जानलेवा बीमारी का कारण बन जाती है। उन्होंने कहा कि गरीब परिवार के लोग पैसे के अभाव में संपूर्ण स्वास्थ्य जांच नहीं करवा पाते हैं। इसलिए, हम ऐसे मुफ्त चिकित्सा जांच शिविर लगवा रहे हैं ताकि लोगों की स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का आसानी से निदान हो सके और हर परिवार सेहतमंद रहे।

बताते चलें कि डाॅ. गोपाल झा ऐसे कोविड वाॅरियर रहे हैं जो संक्रमित मरीजों का इलाज करते हुए दिल्ली में सबसे पहले कोविड-19 से प्रभावित होने वाले डाॅक्टर थे। स्वस्थ होने पर वह फिर मरीजों के इलाज में जुट गए।

डाॅ दंपति ने बताया कि आज शिविर में उन्होंने 135 से ज्यादा मरीजों की स्वास्थ्य जांच की और उन्हें उचित परामर्श दिया। डाॅ अल्पना झा ने कहा कि समाज के कमजोर तबकों को मुफ्त स्वास्थ्य जांच की सुविधा उपलब्ध करवाना हमारा मुख्य मकसद है और ऐसे शिविर के माध्यम से उन्हें यह सुविधाएं मिल रही हैं।

उन्होंने बताया कि इस शिविर के आयोजन में बीजेएमफ के प्रेसिडेंट डाॅ. एम. पी. शर्मा का बहुत बड़ा योगदान रहा। इस मौके पर मौजूद डाॅ शर्मा ने कहा कि उनका फोरम मानव सेवा के प्रति कृतसंकल्प है और हर महीने जगह-जगह मुफ्त चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन करके वह मानव सेवा का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हम खासतौर से समाज के उस वर्ग के लोगों को मुफ्त स्वास्थ्य सेवा मुहैया करवा रहे हैं जो जिनके पास स्वास्थ्य जांच और इलाज करवाने के लिए पैसे नहीं हैं। उन्होंने बताया कि सीमापुरी में आयोजित निःशुल्क चिकित्सा जांच शिविर पूर्ण रूपेण सफल रहा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर