Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रांची, 3 अगस्त (हि.स.)। झारखंड प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राजेश ठाकुर, मार्केटिंग बोर्ड के चेयरमैन रविन्द्र सिंह और प्रदेश कांग्रेस के मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा ने वरिष्ठ पत्रकार हरिनारायण सिंह के निधन पर उनके आवास पहुंच कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
पार्टी नेताओं ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि झारखंड की पत्रकारिता में हरिनारायण सिंह झारखण्ड का ऐसा नाम है, जो मार्गदर्शक, संरक्षक और प्रेरणास्रोत के रूप में याद किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उन्हें सभी प्यार से हरि भैया कहते थे। उनके निधन से आज झारखंड के पत्रकारिता जगत में एक युग का अंत हो गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak