इलाजरत मंत्री रामदास सोरेन से मिले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष , स्वास्थ्य की ली जानकारी
अस्पताल में मुलाकात करते मंत्री समेत अन्य


रांची, 3 अगस्त (हि.स.)। शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन की तबीयत को लेकर दिल्ली स्थित अपोलो अस्पताल में रविवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, मंत्री डॉ. इरफान अंसारी और मंत्री संजय प्रसाद यादव ने अस्पताल पहुंचकर मंत्री सोरेन की स्वास्थ्य की जानकारी ली। उनका हालचाल जाना। बताया गया कि फिलहाल शिक्षा मंत्री की हालत गंभीर है, लेकिन तबियत स्थिर है। मंत्री इरफान अंसारी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए यह जानकारी रविवार को दी है।

बताया गया कि चिकित्सकों की टीम ने नेताओं को जानकारी दी कि मंत्री रामदास सोरेन की तबियत फिलहाल स्थिर बनी हुई है।

नेताओं ने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि ईश्वर की कृपा, चिकित्सकों की सतत सेवा और झारखंड की जनता की दुआओं से मंत्री सोरेन जल्द ही स्वस्थ होंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar