Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
भागलपुर, 3 अगस्त (हि.स.)। भागलपुर विधानसभा अंतर्गत श्रीनारायण साह मंडल में रविवार को तीन शक्ति केंद्र की बैठक मंडल अध्यक्ष उमा भूषण के नेतृत्व में राधा कृष्ण ठाकुरवाड़ी अम्बे रोड में आयोजित की गयी, जिसमें भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष कुमार, विधानसभा प्रभारी प्राणिक वाजपेयी उपस्थित हुए। इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष कुमार ने कहा की पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत बनाने के उद्देश्य से पिछले 11 वर्षों के दौरान केंद्र की मोदी सरकार द्वारा शुरू की गई ऐतिहासिक और क्रांतिकारी योजनाओं के बारे में कार्यकर्ता लोगों को अवगत करवाएं और भाजपा के लिए समर्थन हासिल करें।
विधानसभा प्रभारी प्राणिक वाजपेयी ने कहा कि भाजपा की शक्ति उसके कार्यकर्ता हैं। जब बूथ मजबूत होगा तभी संगठन मजबूत होगा। हमें प्रत्येक कार्यकर्ता को संगठन की रीढ़ बनाकर हर लक्ष्य को प्राप्त करना है। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष उमा भूषण तांती, जिला उपाध्यक्ष राजकिशोर गुप्ता, महामंत्री रघुनन्दन चौरसिया, रं सहित काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर