Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पटना, 03 जुलाई (हि.स.)।
पटना के ज्ञान भवन में रविवार को बिहार बिजनेस महाकुंभ का आयोजन किया गया, जिसका जदयू के राष्ट्रीय महासचिव मनीष वर्मा ने दीप प्रज्जवलित कर उद्घाटन किया। इस मौके पर मनीष वर्मा ने कहा कि बिहार सरकार स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है ।
मनीष वर्मा ने कहा कि बिहार के युवा आज बिहार को आगे ले जाने के लिए दिन रात मेहनत कर रहे हैं। देशभर में बिहार के युवा अपना परचम लहरा रहे हैं। मुझे ये जान कर ख़ुशी होती है कि आज बड़ी संख्या में बिहार के युवा अपना स्टॉर्टअप शुरू कर रहे हैं। 20-22 साल के युवा अपना स्टार्टअप शुरू कर रहे हैं, जिससे हज़ारों की संख्या में रोजगार उत्पन्न हो रहे हैं।
मनीष वर्मा ने कहा कि बिहार सरकार भी यही चाहती है। मुझे भी जब भी सरकार में काम करने का मौक़ा मिला हमने इसको लेकर काम किया। आप आइडिया लेकर आइए सरकार उसे मंजिल तक पहुंचाने में हर संभव मदद करेगी। पिछले 20 सालों में हमने शिक्षा पर फ़ोकस किया है। इसका एक ही मकसद है, हमारा युवा शिक्षित होगा तो वो अपने साथ-साथ समाज और प्रदेश के लिए कुछ अच्छा करेगा।
जदयू के राष्ट्रीय महासचिव वर्मा ने कहा कि हम बिहार को नौकरी पर आश्रित नहीं छोड़ सकते। नौकरी से कुछ परिवारों का भला होता है। पहले बिहार में इंफ्रास्ट्रक्चर की कमी के चलते लोग कोई छोटा मोटा व्यवसाय भी नहीं कर पाते थे। अब ऐसा नहीं है। आज आपको जितनी बिजली की जरूरत होगी हम दे सकते हैं। रोड कनेक्टिविटी तैयार है। बड़ी-बड़ी कंपनियां आज बिहार में निवेश कर रही है लेकिन हम चाहते हैं इसमें बिहार के व्यवसायी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लें। हमारी सरकार बिहार उद्दमी योजना चला रही है। हजारों युवाओं को इसका फायदा मिल रहा है।
इस कार्यक्रम में सुमित कुमार, हर्ष राजपूत, आदित्य बिड़ला कैपिटल के मुकुल गर्ग,अरुणाभ सिन्हा,सुहैल क़ादरी, सुमन कुमार, एग्री फीडर के प्रिया पांडेय, डीईहाट के संस्थापक शशांक, फेयर आई के संस्थापक के गौतम सहित कई उद्दमी शामिल हुए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद चौधरी