देहरादून के जंगल में चल रहा था अवैध कसीनो, 12 गिरफ्तार
पकड़े गए आरोपित और पकड़ने वाली पुलिस टीम।


देहरादून, 3 अगस्त (हि.स.)। देहरादून में सलियावाला जंगल के बीच बने एक मकान में अवैध रूप से चल रहे एक अवैध कैसिनो का भंडाफोड़ कर पुलिस ने 12 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार लोगों के पास से 1900 कैसिनो क्वाइन, 89 हजार रुपये व 12 मोबाइल फ़ोन बरामद किए हैं।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह को कैसिनो चलने की सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस उपाधीक्षक प्रेमनगर रीना राठौर के नेतृत्व में एक पुलिस टीम ने शनिवार देर रात ग्राम सलियावाला स्थित एक मकान में दबिश दी और 12 लोगों को जुआ खेलते गिरफ्तार किया। पूछताछ में दिल्ली से आए आरोपित ने बताया कि वह लोग पहली बार देहरादून आए हैं। उनको कैसिनो में जुआ खेलने का शौक है, जिसके लिए वह अलग- अलग राज्यों में आया जाया करते है। पुलिस के अनुसार आरोपित ने बताया कि वे सभी देहरादून निवासी शशांक (मकान मालिक), उमेश रावत व विक्रम शाह व अन्य लोगों के संपर्क में थे, जिनसे बात करके आरोपितों ने कैसिनो में जुआ खेलने की योजना बनाई। पुलिस ने पुलिस ने जुए के लिए किराए पर भवन देने वाले मकान मालिक को भी धर-दबोचा है। जानकारी के मुताबिक आरोपित जुए में ज्यादा नकदी अपने पास नहीं रखते, किसी एक व्यक्ति के जुबान पर ही रुपयों के लेन-देन की बात हो जाती है व जीतने वाले व्यक्ति को रुपये देने की जिम्मेदारी उस व्यक्ति की ही होती है।

हिन्दुस्थान समाचार / विनोद पोखरियाल