Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रांची, 03 जुलाई (हि.स.)। झारखंड में भारतीय जनता पार्टी विधानसभा सत्र के दौरान दिव्यांग जन का मुद्दा जोर-शोर से उठाएगी। पार्टी राज्य सरकार के समक्ष उनकी मांगों को रखेगी। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और विधानसभा में नेता प्रत्पक्ष बाबूलाल मरांडी ने रविवार को ये बातें कही।
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि भाजपा दिव्यांग जन के साथ खड़ी है। झारखंड के दिव्यांगजन अपनी मांगों को लेकर बीते 365 दिनों से राजभवन के समक्ष शांतिपूर्ण धरना दे रहे हैं, लेकिन दुर्भाग्य है कि राज्य की भ्रष्ट और संवेदनहीन सरकार अब तक उनकी पीड़ा को नज़रअंदाज़ करती आ रही है।
उन्होंने कहा कि आज राजभवन स्थित धरना स्थल पर पहुंचकर दिव्यांग जन की समस्याओं से अवगत हुआ और उन्हें आश्वस्त किया हूं कि उनकी मांगों को भाजपा सदन के भीतर पूरी मजबूती के साथ उठाएगी और राज्य सरकार पर उनकी मांगों को मानने के लिए दबाव डालेगी।---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे