Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
भागलपुर, 3 अगस्त (हि.स.)। जिले के सुल्तानगंज स्थित पवित्र उत्तरवाहिनी गंगा घाट से रविवार को सावन के अंतिम सोमवारी को लेकर बिहार, झारखंड, नेपाल, बंगाल, छत्तीसगढ़ के लाखों कांवरिया एवं डाक बम मुसलाधार बारिश के बीच गंगा जल लेकर देवघर रवाना हुए।
उल्लेखनीय है कि सावन के अंतिम सोमवारी को लेकर रविवार को सुबह से ही गंगा घाट पर शिव भक्त कांवरियों की भीड़ उमड़ने लगी थी। लाखों कांवरियों एवं डाक बम ने मुसलाधार बारिश होने पर अजगैबीनाथ उत्तरवाहिनी गंगा में डुबकी लगाकर गंगा जल लेकर बाबा भोलेनाथ की पूजा अर्चना करते हुए हर हर महादेव, बोल बम के जयकारों के साथ देवघर स्थित बैद्यनाथ धाम के लिए पैदल और वाहन से रवाना हुए।
जिला प्रशासन के निर्देश पर गंगा घाट से लेकर कच्ची कांवरिया पथ तक सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। नगर परिषद सुल्तानगंज के द्वारा गंगा घाट एवं पुरे शहर में साफ सफाई व्यवस्था युद्धस्तर से की जा रही थी। थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार, सीओ रवि कुमार और बीडीओ संजीव कुमार के द्वारा गंगा घाट एवं कच्ची कांवरिया पथ तक सुरक्षा व्यवस्था के जायजा लेते हुए देखे गए। कांवरियों एवं डाक बम में काफी उत्साह देखी जा रही थी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर