Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
गोड्डा, 3 अगस्त (हि.स.)। गोड्डा-भागलपुर रोड पर रविवार को एक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान मोतिया गांव निवासी राधा देवी (28), आरती देवी (25) के रूप में हुई है। दोनों महिलाएं अपने रिश्तेदार रतन मांझी के साथ बाइक से भागलपुर गंगा घाट जल भरने जा रही थीं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रास्ते में अज्ञात वाहन ने तेज रफ्तार में आकर बाइक को टक्कर मार दी और दोनों महिलाओं के सिर को कुचलते हुए फरार हो गया। घटना में रतन मांझी भी गंभीर रूप से घायल है। रतन को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया है। पुलिस मौके पर पहुंची है और आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / रंजीत कुमार